बिहार का नाम सुनते ही अक्सर लोगों के दिल-ओ-दिमाग में बेहद गरीब और पिछड़े राज्य की तस्वीर उभरकर आती है. आलम यह है कि आज बात बिहार की होती है तो लोग हिकारत की नजर से देखने लगते हैं, लेकिन अहम बात यह है कि चाहे कोई इस राज्य का प्यार करे या न करे, लेकिन इसे कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता है. 



  • 1. दुनिया का सबसे बड़ा WiFi जोन बिहार की राजधानी पटना में है.  यह करीब 20 किलोमीटर का एरिया कवर करता है. इसकी मदद से पटना एनआईटी से दानापुर तक लोगों को फ्री इंटरनेट मिलता है.

  • 2. किसी ने सही कहा है कि गरीबी की भट्टी में तपकर लोग महान बनते हैं. बिहार में तमाम गरीबी होने के बावजूद इस राज्य से तमाम अफसर  निकले हैं. भारत में सबसे ज्यादा IAS   और बैंक के  PO बिहार से ही हैं.

  • 3. बिहार वह राज्य है, जिसे प्राचीन काल में मगध के नाम से जाना जाता था. वहीं, इसकी राजधानी पटना को पाटलिपुत्र के नाम से पूरी दुनिया पहचानती थी.

  • 4. बिहार उन राज्यों में शुमार है, जिसने अंग्रेजों के जमाने में भारत छोड़ो आंदोलन में बेहद अहम भूमिका निभाई थी. वहीं, महात्मा गांधी ने आजादी की लड़ाई की शुरुआत बिहार के चंपारण से की थी, जिसे चंपारण आंदोलन के नाम से जाना जाता है.

  • 5. शून्य के बिना गणित का कोई मोल नहीं है, यह बात पूरी दुनिया जानती है. इसकी शून्य की खोज करने वाले आर्यभट्ट का जन्म बिहार में ही हुआ था.

  • 6. बॉलीवुड की शान और जान पंकज त्रिपाठी भी बिहार से ही हैं. वहीं, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी बिहार से ही ताल्लुक रखते थे.

  • 7. बिहार का लिट्टी चोखा बहुत ही फेमस है. यहां Veg से लेकर Non Veg  तक  हर पकवान बड़ा ही लाजवाब होता है.

  • 8. बिहार का छठ महापर्व पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना चुका है. पूरी दुनिया में अकेला यह ऐसा त्योहार है, जिसमें डूबते सूर्य की भी पूजा की जाती है.

  • 9. बिहार की मिथला पेंटिंग पूरे देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में विख्यात है.

  • 10. देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जन्म भी बिहार में ही हुआ था.


ये भी पढ़ें-