बेटा तो बेटा ही होता है... बेटी नहीं बेटा चाहिए... दो बेटियां हो गई है तो कोई बात नहीं, एक बेटा तो चाहिए! आपको लगता होगा कि ये बात पुरानी हो गई हैं और अब लोग ऐसा नहीं सोचते हैं. लेकिन, बिहार में ऐसा नहीं है. आज भी बिहार में समाज का बड़ा हिस्सा चाहता है कि उनके होने वाली संतानों में एक लड़का होना चाहिए और इतना ही नहीं लड़के की चाहत में भी अभी भी लोग एक के बाद एक बच्चे पैदा कर रहे हैं. ये बात हम नहीं, बल्कि नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे में सामने आया है.
सर्वे में पता चला है कि बिहार में अभी भी लोग बेटों की चाहत में बच्चे पैदा कर रहे हैं. इस वजह से बिहार की जनसंख्या में खास कमी नहीं आई है और प्रजनन दर में ज्यादा कमी नहीं आई है. तो जानते हैं बिहार में बच्चों को लेकर मां-बाप क्या सोचते हैं और बेटा-बेटी में क्या पसंद करते हैं. जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि बिहार में जनसंख्या कंट्रोल में नहीं आ रही है.
बता दें कि बेटी की चाहत की वजह से बिहार में प्रजनन दर तेज से कम नहीं हो रही है. अभी ये तीन पर तो आ गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह 2.3 पर आ सकती थी. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-3 में ये दर 4 थी, फिर 3.4 और अब 3 हो गई है. अब बेटों की इच्छा की वजह से लोग 2 बेटी होने के बाद भी तीसरी संतान कर रहे हैं. इस वजह से कमी काफी धीरे हो रही है.
क्या कहती है नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट?
# नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में 31 फीसदी महिलाएं और 22 फीसदी पुरुष बेटी की जगह बेटा चाहते हैं.
# वहीं, 70 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो बेटा पैदा करने के लिए और संतान करने की इच्छा रखते हैं.
# इतना ही नहीं, 91 फीसदी महिलाएं चाहती हैं कि उनके कम से कम एक बेटा तो हो.
# महिलाओं की तरह एक बेटे की चाहते 85 फीसदी पुरुषों की भी है.
बेटे पैदा होने के बाद नहीं चाहिए संतान
जहां बेटियां होने के बाद भी महिलाएं बेटे की चाह में संतान पैदा करने के लिए राजी हैं, वहीं दो बेटे होने के बाद महिलाएं तीसरी संतान के लिए खुश नहीं है. इस रिपोर्ट के अनुसार, 83 महिलाएं ऐसी हैं, जो अपने दो बेटे होने के बाद तीसरी संतान नहीं चाहती हैं. वहीं 73 फीसदी महिलाएं ऐसी हैं, जो एक बेटा होने के बाद आगे संतान नहीं चाहती हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि सिर्फ बेटे की चाह की वजह से जनसंख्या पर कोई खास कंट्रोल नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ें- इस नौकरी में मिल रही 60 हजार सैलरी और रहने को फ्री का घर, लेकिन शर्तें सुनकर भाग खड़े होते हैं लोग!