Biparjoy Cyclone: बिपरजॉय तूफान भारत में प्रवेश कर गया है और जिधर से गुजर रहा है तबाही मचाता जा रहा है. खैर, आज हम आपको इस तूफान से होने वाली तबाही की नहीं, बल्कि इसके नाम की कहानी बताने वाले हैं. इस आर्टिकल में हम सिर्फ बिपरजॉय के नाम की कहानी नहीं बताएंगे, बल्कि इसके साथ ही आपको बताएंगे कि ये 'तूफान' शब्द कहां से आया. तूफान एक ऐसा शब्द है, जिसे आप बचपन से सुनते आए होंगे, हालांकि, आज तक हमने ये जानने की कोशिश नहीं की कि आखिर ये शब्द है किस भाषा का और भारतीय लोगों के जुबान पर ये आया कैसे.
बिपरजॉय नाम कैसे पड़ा इस तूफान का
दरअसल, किसी भी चक्रवाती तूफान का नाम रखने की एक पूरी प्रक्रिया होती है. बिपरजॉय तूफान का नाम भी ऐसे ही रखा गया है. बिपरजॉय तूफान का नाम बांग्लादेश ने रखा है, बांग्ला में बिपरजॉय का मतलब होता है विनाशक. इसे ऐसे समझिए कि नॉर्थ हिंद महासागर से उठने वालों तूफानों का नाम रखने का काम यूएन के इकोनॉमिक एंड सोशल कमीशन फॉर एशिया एंड पैसिफिक (ESCAP) पैनल के 13 सदस्य देश करते हैं. इन 13 देशों में भारत, पाकिस्तान, ओमान, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार, मालदीव, थाईलैंड, ईरान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और यमन शामिल हैं. नाम रखने की इस प्रक्रिया में विश्व मौसम विज्ञान संगठन के सदस्य देश भी शामिल होते हैं.
तूफान शब्द कहां से आया?
हिंदी बोलने वाले ज्यादातर लोगों के मुंह से आपने तूफान शब्द कई बार सुना होगा, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि तूफान शब्द हिंदी का है ही नहीं. तो अब सवाल उठता है कि आखिर ये शब्द हिंदुस्तान में आया कहां से. हालांकि, इससे पहले ये समझिए कि तूफान शब्द का इस्तेमाल किसके लिए होता है. आपको बता दें कि तूफान शब्द का इस्तेमाल उन तेज हवाओं के लिए किया जाता है, जो समुद्र की सतह पर बारिश के साथ स्पीड में जलती हैं. ये इतनी तेज होती हैं कि इनके रास्ते में जो आता है उसे तबाह कर देती हैं.
ग्रीक माइथोलॉजी के हिसाब से समझिए
अब आते हैं इसके नाम पर. दरअसल, तूफान शब्द की उत्पत्ति पर दो तरह के आधार मिलते हैं, पहला जो आधार है वो इसे ग्रीक मूल की ओर ले जाता है और दूसरा आधार इसे चीन की तरफ धकेलता है. ग्रीक माइथोलॉजी के अनुसार, उनकी दन्त कथाओं में एक टाईफून नाम का चरित्र है, जिसे देवी जिया और भगवान टार्टस की संतान बताया गया है. टाईफून को इन कथाओं में खतरनाक और तेज हवाओं का देवता माना गया है. इनकी कहानियों में बताया जाता है कि टाईफून देवता का सिर बहुत बड़ा था और उनके सिर पर हजारों सांपों का ताज होता था. ये सांप जब फुंफकारते थे तो तेज हवाएं चलती थीं.
चीन के मूल से समझिए
तूफान शब्द को चीन मूल के करीब भी देखा जाता है. दरअसल, चीन में एक शब्द है 'ताई फंग' जिसका मतलब होता है तेज और प्रचंड हवा. कहा जाता है कि यहीं से ये तूफान शब्द आया. ताई फंग से पहले ये ताईफोंग बना और फिर धीरे धीरे ये तूफान बन गया. हालांकि, एक्सपर्ट्स का तूफान शब्द को लेकर ज्यादातर झुकाव ग्रीक माइथोलॉजी की ओर है. ऐसा इसलिए की टाईफून का तूफान बनना ज्यादा आसान लगता है और बोलने में भी ये दोनों शब्द एक जैसे लगते हैं. वहीं ताई फंग और तूफान में थोड़ी दूरी दिखती है. हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि टाईफून शब्द पूर्तगाली शब्द तुफाओ से प्रेरित है और फिर यही शब्द धीरे धीरे बदल कर तूफान हो गया.
ये भी पढ़ें: Cyclone Biparjoy: तूफान आते ही बादल सफेद से काले कैसे हो जाते हैं, इनके रंग बदलने के पीछे की साइंस समझिए