(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
150 KM की रफ्तार से आगे बढ़ेगा बिपरजॉय तूफान, इस हवा में कितने किलो तक के सामान उड़ जाएंगे?
Biparjoy Cyclone Wind Speed: बिपरजॉय तूफान को लेकर देश के कुछ हिस्सों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और बताया जा रहा है कि तूफान में 150 Km प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेंगीं.
बिपरजॉय तूफान से सौराष्ट्र और कच्छ में अलर्ट जारी कर दिया गया है. अगर तूफान के लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो तूफान पिछले छह घंटे में इसकी रफ्तार धीमी पड़ी है. तूफान इस समय उत्तर पूर्व अरब सागर में जखाऊ पोर्ट से 280 किलोमीटर दूर है. बताया जा रहा है कि तूफान से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और इस स्थिति में लोगों को घर में रहने और अनावश्यवक कारण से बाहर ना निकलने की सलाह दी जाती है. दरअसल, जब 150 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी तो स्थिति काफी खतरनाक हो सकती है और काफी नुकसान की खबर भी आ सकती है.
आप भी सोच रहे होंगे कि अगर इतनी तेज हवा चलेगी तो क्या नुकसान हो सकता है और उस वक्त का क्या सिनेरियो हो सकता है. तो जानते हैं कि आखिर उस वक्त क्या हालात होंगे और साथ ही आपको बताने की कोशिश करेंगे कि जब इतनी तेज हवा चलती है तो कितने किलो तक का सामान एक स्थान से दूसरे स्थान तक जा सकता है. ये तूफान किन-किन चीजों को अपनी जगह से मूव कर सकता है.
इतनी तेज हवा में क्या होता है?
अमेरिका की नेशनल वेदर सर्विस की वेबसाइट पर हवा के स्पीड के आधार पर होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया है. इसमें दी गई जानकारी के अनुसार, जब 96-110 माइल्स प्रति घंटे यानी करीब 150 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलती है तो इससे काफी नुकसान होता है. इस हवा में अच्छे से बने घर की छत और साइडिंग को नुकसान पहुंच सकता है. इससे काफी बड़े पेड़ भी उखड़ सकते हैं और पेड़ से काफी नुकसान होते हैं. इसके साथ ही खंभे गिरने की घटनाएं भी सामने आ सकती हैं.
क्या कार को हिला सकती है हवा?
जब 3 माइल प्रति घंटे की हफ्तार से हवा चलती है तो पत्ते आसानी से उड़ सकते हैं. लेकिन, अगर कार की बात करें तो 90 माइल प्रति घंटे यानी करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा को मूव कर सकती है. इसके अलावा एक इंसान इससे कम हवा में भी मूव कर सकता है. अगर किलो के हिसाब से देखें तो शिकागो की एक वेबसाइट में लिखा है कि 28 माइल्स यानी 45 प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा भी 37 पाउंड यानी 16 किलो तक का वजन उठा सकती है. ऐसे में 150 किलोमीटर की हवा में तो काफी सामान एक जगह से दूसरी जगह तक जा सकता है. लेकिन, यह कई चीजों पर निर्भर करता है.
कौन-कौन से सामान उड़ जाएंगे?
वैसे ये स्पष्ट तौर पर कहा जाना मुश्किल है कि कौन-कौन सा सामान इस हवा में उड़ सकता है. हवा किस सामान को उड़ा सकती है, ये हवा के फोर्स, सामान के एरिया, प्रेशर और सीडी पर निर्भर करता है. इसके अलावा सामान की शेप, उसकी बनावट, सरफेस एरिया और सामान की डिजाइन आदि पर निर्भर करता है. जैसे कम हवा की स्पीड में कुर्सी उड़ जाती है, लेकिन उसी वजन की कोई और चीज जैसे पत्थर नहीं उड़ते हैं. ऐसें में सामान की डिजाइन और वहां रखा है, इसके आधार पर कहा जा सकता है कि कौनसा सामान उड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- ऑटोमेटिक कार में आते हैं शिफ्ट लॉक और O/D के दो बटन, जानिए वो किस काम के हैं?