इस देश में पक्षियों का भी बनता है पासपोर्ट, फ्लाइट में टिकट भी होती है बुक
Falcon Passport: फॉल्कन के मालिक अपने पक्षी को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए ये पासपोर्ट बनवाते हैं, आमतौर पर ये सफर अरब देशों का ही होता है. पासपोर्ट तीन साल तक के लिए वैलिड होता है.
Falcon Passport: किसी भी दूसरे देश की यात्रा करने के लिए आपको पासपोर्ट की जरूरत होती है. दुनिया के कई देश ऐसे हैं, जहां पर बिना पासपोर्ट और वीजा के आप फ्लाइट में नहीं बैठ सकते हैं, लेकिन एक ऐसा देश भी है, जहां पर इंसानों के अलावा पक्षियों का भी पासपोर्ट बनाया जाता है. इस पासपोर्ट का इस्तेमाल कर पक्षी एक जगह से दूसरी जगह प्लेन में सवार होकर सफर करते हैं. इतना ही नहीं, इनके लिए फ्लाइट में अलग से सीट भी रिजर्व होती है.
पक्षी प्लेन में करते हैं सफर
दरअसल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में लोगों को और खासतौर पर बेहद अमीर लोगों को चील पालने का शौक होता है. इसे फॉल्कन कहा जाता है, जिन्हें आपने कई शेखों की तस्वीरों में देखा होगा. इन चीलों की कीमत भी लाखों में होती है. यूएई के लोग इन चीलों को एक देश से दूसरे देश लेकर जाते हैं, जिसके लिए उन्हें इनके पासपोर्ट की जरूरत होती है. इन चीलों के पासपोर्ट को फॉल्कन पासपोर्ट दिया जाता है, जिसके बाद वो प्लेन में सफर कर पाते हैं.
तीन साल तक वैलिड होता है पासपोर्ट
फॉल्कन के मालिक अपने पक्षी को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए ये पासपोर्ट बनवाते हैं, जो तीन साल तक के लिए वैलिड होता है. हर पक्षी का अलग से पासपोर्ट बनाना जरूरी होता है, बिना इसके प्लेन में यात्रा करना मुमकिन नहीं होता. इस पासपोर्ट को बनाने में करीब 4.5 हजार रुपये खर्च होते हैं. आपको भले ही ये बात सुनकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन अरब देशों में फॉल्कन को हवाई जहाज में लेकर जाना आम है. हालांकि दुनिया के कुछ ही ऐसे देश हैं, जहां पर ये फॉल्कन पासपोर्ट वैलिड होता है.
सऊदी अरब के एक राजा ने साल 2017 में लगभग आधा प्लेन अपने पक्षियों के लिए बुक करा दिया था. राजा ने प्लेन में 80 सीटें सिर्फ अपने पालतू पक्षियों के लिए बुक कराई थीं. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और मामले ने सुर्खियां बटोरी थीं.
ये भी पढ़ें - UPI Lite: दुकान पर सिर्फ स्कैनर से फोन टच कीजिए, पलक झपकने से पहले हो जाएगी पेमेंट- कमाल की है टेक्नोलॉजी