Why Birds Sleep With Open Eye: पक्षी जब भी सोते हैं तो अपनी एक आंख खोलकर सोते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सोते वक्त भी उनके दिमाग का एक हिस्सा एक्टिव रहता है. अगर उनकी दांयी आंख खुली हो तो इसका मतलब है कि उनका बांया दिमाग एक्टिव है. हालांकि, कुछ परिस्थितियों में ही पक्षी इस तरह सोते हैं.


क्या आपके घर का तोता भी आंख खोलकर सोता है?


अगर आपने घर में तोता, गोरौया या किसी भी पक्षी को पालकर रखा है, तो सोते वक्त उनके हाव-भाव को गौर से देखें. अगर वे भी एक आंख खोलकर या सोते वक्त भी अगर उनका बदन जकड़ा हुआ नजर आए तो इसका मतलब है कि या तो वह बीमार है या फिर उसे आपके घर में खतरा महसूस हो रहा है.


क्या उल्लू हर वक्त आंख खोलकर सोते हैं?


आमतौर पर पक्षी आंख खोलकर तभी सोते हैं दब उन्हें आसपास खतरा महसूस होता है. लेकिन कुछ पक्षी ऐसे होते हैं जिनकी तीन-तीन पलक (eyelid) होते हैं. एक पलक झपकने के लिए, दूसरा पलक आंखों की सफाई के लिए और तीसरा पलक सोने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए बाहरी पलक को गिराए बिना ही उल्लू अपनी अंदरूनी पलक के सहारे झपकी ले लेते हैं.


सोते वक्त पक्षी डाल पर से क्यों नहीं गिरते


ट्रेन या बस में खड़े-खड़े या सीट पर बैठे हुए भी अगर हमारी आंख लग जाए तो हमारा बैलेंस बिगड़ जाता है और हम लड़खड़ाकर आगे की ओर गिर जाते हैं. लेकिन पक्षी गहरी नींद में भी पेड़ से नहीं गिरते. ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि उनमें यह खूबी है कि जब भी वे सोने के लिए डाल पर बैठते हैं तो उनका पैर पूरी तरह टाइट हो जाता है और उनके तलवे पेड़ को जकड़ लेते हैं. अब जब तक वह पक्षी खड़ा नहीं होता, उसके तलवे पेड़ से अलग नहीं होंगे. इस वजह से पक्षी सोते वक्त भी अपनी रक्षा करने में दक्ष हैं.


यह भी पढ़ें


General Knowledge: आखिर क्यों काले रंग के होते हैं गाड़ी के चक्के?


General Knowledge: आखिर क्यों सफेद रंग के ही होते हैं एयरप्लेन, जानिए वजह