बिरयानी, एक ऐसा नाम जो सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. यह पकवान ना केवल भारत बल्कि दुनिया भर में लोकप्रिय है. बिरयानी का इतिहास बहुत पुराना है और इसे अलग-अलग राज्यों और देशों में अपनी खासियत के साथ तैयार किया जाता है. इसके स्वाद और खुशबू के पीछे सबसे खास योगदान होता है चावल का, जो इसका खास हिस्सा है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर भारत में वह कौन सा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा चावल पैदा होता है और किस राज्य में बिरयानी सबसे ज्यादा लोकप्रिय है.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं से बर्बरता पर क्या एक्शन ले सकता है भारत, इस मामले में क्या कहता है इंटरनेशनल कानून?
भारत में इन राज्यों में होती है सबसे ज्यादा चावल की खेती
भारत में चावल की खेती मुख्य रूप से दक्षिणी और पूर्वी राज्यों में होती है. चावल की प्रमुख पैदावार वाले राज्य हैं पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, और तमिलनाडु. इनमें से पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश चावल के उत्पादन में सबसे आगे हैं. पश्चिम बंगाल चावल उत्पादन में देश का सबसे बड़ा राज्य है, जो न केवल भारतीय उपमहाद्वीप में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी चावल के सबसे बड़े उत्पादक राज्यों में शुमार होता है. इसके बाद उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश का स्थान आता है, जो बड़े पैमाने पर चावल की फसल उगाते हैं.
यह भी पढ़ें: कभी ईसाइयों का गढ़ था सीरिया, फिर कैसे बन गया इस्लाम का केंद्र? जानें बदलाव की पूरी कहानी
ये होती है चावल की खास किस्में
भारत में चावल की कई किस्में उगाई जाती हैं, जिनमें से बासमती चावल, सौंधा चावल और लाल चावल सबसे प्रमुख हैं. बासमती चावल, जो अपनी लंबी और पतली दाने के लिए जाना जाता है, खासतौर पर उत्तर भारत, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में उगाया जाता है. वहीं, दक्षिण भारत में सोनमाची और जरी राइस जैसी किस्में ज्यादा उगाई जाती हैं. इन किस्मों का इस्तेमाल खासतौर पर बिरयानी बनाने में होता है, जिससे बिरयानी का स्वाद और भी बढ़ जाता है.
किन राज्यों में खाई जाती है सबसे ज्यादा बिरयानी
भारत में बिरयानी की कई किस्में पाई जाती हैं, लेकिन जिन राज्यों में बिरयानी सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है, वे हैं हैदराबाद (तेलंगाना), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), चेन्नई (तमिलनाडु), और मुंबई (महाराष्ट्र). हैदराबादी बिरयानी जो मटन या चिकन के साथ बनाई जाती है, भारत की सबसे प्रसिद्ध बिरयानी है. इसके बाद कोलकाता बिरयानी आती है, जिसमें आलू का इस्तेमाल किया जाता है और यह भी बहुत लोकप्रिय है. तमिलनाडु और महाराष्ट्र में भी बिरयानी का अलग-अलग स्वाद और तरीके से आनंद लिया जाता है.
यह भी पढ़ें: सिम के खाली रैपर में क्या-क्या होती है जानकारी, आपके बारे में कितनी डिटेल्स जान सकता है कोई?