BJP Membership Drive: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से एक बार फिर मेंबरशिप ड्राइव शुरू की गई है, लोगों तक मैसेज पहुंचाने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले बीजेपी की मेंबरशिप ली, जिसके बाद अब देशभर में ये कैंपेन शुरू हो चुका है. इस कैंपेन में बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता और नेता शामिल हैं, जिनका टारगेट हर पोलिंग बूथ से ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलवाना है. इसीलिए आज हम आपको ये बता रहे हैं कि बीजेपी जब सत्ता में आई थी तब पार्टी की सदस्यता का आंकड़ा क्या था और आज 10 साल बाद बीजेपी कहां खड़ी है. 


2014 में बड़ी जीत
यूपीए सरकार के खिलाफ नरेंद्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाते ही पूरे देश में एक लहर दौड़ पड़ी थी, 2014 लोकसभा चुनाव से पहले ही तय हो चुका था कि बीजेपी सत्ता में आने वाली है. हालांकि किसी ने ये नहीं सोचा था कि जीत इतनी बड़ी होगी. बीजेपी ने कुल 282 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं एनडीए का आंकड़ा 336 तक पहुंच गया. 


जीत के बाद कितनी थी मेंबरशिप?
प्रचंड जीत के बाद बीजेपी की सदस्यता में जोरदार उछाल देखा गया था. साल 2015 में बीजेपी की कुल सदस्यता 11 करोड़ थी. जिसके चलते बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई. इनमें से ज्यादातर सदस्य लोकसभा चुनाव के दौरान ही बने थे. इसके बाद बीजेपी लगातार अपना सदस्यता अभियान चलाती रही. 2019 लोकसभा चुनाव तक बीजेपी की सदस्यता का आंकड़ा बढ़कर 18 करोड़ तक पहुंच गया. यानी करीब चार साल में ही बीजेपी ने अपने साथ 7 करोड़ से ज्यादा लोगों को जोड़ लिया. 


बीजेपी ने सिर्फ अपनी मेंबरशिप का ही आंकड़ा नहीं बढ़ाया, बल्कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी की सीटें भी बढ़कर तीन सौ के पार हो गईं. बताया गया कि मोदी को वोट डालने वाले करीब 78 फीसदी लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली थी.


अब क्या है टारगेट?
अब ताजा आंकड़े की बाद करें तो बीजेपी नेता दावा कर रहे हैं कि 18 करोड़ के मुकाबले अब बीजेपी की सदस्यता लेने वाले लोगों का आंकड़ा काफी ज्यादा बढ़ गया है. हालांकि पिछली बार जितना उछाल इस बार देख पाना मुश्किल है, यही वजह है कि बीजेपी ने फिलहाल 20 करोड़ सदस्यों का टारगेट रखा है. इसके लिए 10 लाख पोलिंग बूथों में से हर बूथ पर 200 लोगों को सदस्य बनाने का प्लान बनाया गया है. बता दें कि बीजेपी के हर कार्यकर्ता को हर 6 साल में अपनी मेंबरशिप रिन्यू करानी होती है.


ये भी पढ़ें - भेड़िया दो किलीमीटर दूर से सूंघ लेता है अपना शिकार, जानिए ये जानवर कैसे करता है हमला