(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
खतरनाक ब्लैक होल के बारे में तो जानते हैं, लेकिन क्या होता है व्हाइट होल?
Black Hole And White Hole: ब्लैक होल के अलावा दुनियाभर के वैज्ञानिक व्हाइट होल के बारे में भी जानकारी जुटा रहे हैं. जहां पर ब्लैक होल का अंत होता है, वहां से व्हाइट होल की शुरुआत होती है.
Black Hole And White Hole: ब्लैक होल को लेकर पिछले कई दशकों से अलग-अलग तरह की चर्चा होती रही है. ये खतरनाक ब्लैक होल किसी भी चीज को आसानी से निगल जाते हैं. यहां तक कि वैज्ञानिकों का मानना है कि ये ब्लैक होल किसी भी ग्रह को अपना निवाला बना सकते हैं. ब्लैक होल को लेकर एक नई स्टडी में कुछ जानकारी मिली है. जिसमें बताया गया है कि पहली बार इसके घूमने के प्रमाण मिले हैं. ब्लैक होल के अलावा व्हाइट होल को लेकर भी वैज्ञानिक बताते हैं, आज हम उसी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
क्या होता है ब्लैक होल
सबसे पहले आपको बताते हैं कि आखिर ये ब्लैक होल क्या होता है. ब्लैक होल कोई अंतरिक्ष में मौजूद छेद नहीं है, बल्कि ये एक ग्रह होता है. जब ब्रह्मांड का कोई बड़ा तारा खत्म होने लगता है तो वो धीरे-धीरे सिकुड़ जाता है, इसी तरह ये एक ब्लैक होल में तब्दील हो जाता है. इसके बाद ये इतना ताकतवर हो जाता है कि आसपास की तमाम चीजों को अपने अंदर खींच लेता है. यानी इन्हें निगल जाता है. इसकी ग्रैविटी काफी ज्यादा होती है. ये पृथ्वी और सूरज से कई गुना बड़े हो सकते हैं.
क्या होता है व्हाइट होल
व्हाइट होल को लेकर अब तक कोई पुख्ता सबूत तो नहीं मिल पाए हैं, लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि ब्लैक होल का सिरा जहां पर खत्म होता है वहां से व्हाइट होल शुरू होता है. इसे वर्महोल भी कहा जाता है. जैसे ब्लैक होल किसी भी चीज के टुकड़े कर देता है और छोटे अणुओं में बदल देता है, ठीक इसके उलट व्हाइट होल किसी भी चीज तो फिर से जोड़ने का काम कर सकता है. हालांकि इसमें लाखों-करोड़ों साल तक लग सकते हैं.
फिलहाल दुनियाभर के वैज्ञानिक ब्लैक होल की मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश में जुटे हैं. ब्लैक होल पूरी दुनिया के लिए एक बड़े खतरे की तरह भी है, क्योंकि वो सूरज को निगलने की भी क्षमता रखता है.
ये भी पढ़ें: Retreating Monsoon: क्या है लौटता हुआ मानसून? जानें इसके पीछे का साइंस और प्रभाव