अपने साइज के जीवों का काल है ये छोटी-सी चिड़िया, चमगादड़ तक का करती है शिकार
आज हम आपको एक ऐसी चिड़िया के बारे में बताएंगे, जो चमगादड़ तक को अपना शिकार बना लेती है. अगर ये अपने शिकार के पीछे पड़ जाए, तो उसका शिकार करके ही चैन की सांस लेती है.
Bird: पृथ्वी पर जल, थल और वायु में जीव रहते हैं. जिनमें से कुछ जीव शिकारी होते हैं. वैसे तो आमतौर पर जब खूंखार और कुशल शिकारी की बात आती है, तो सबके दिमाग में शेर, चीता और बाघ जैसे जीवों की तस्वीर बनती है. लेकिन कई पक्षी भी बड़े शातिर और गजब के शिकारी होते हैं. पक्षियों में आमतौर पर चील, गिद्ध और बाज आदि पक्षियों को शिकारी माना जाता है. लेकिन, कई ऐसी छोटी चिड़िया भी हैं, जो अपने साइज से तो मासूम लगेंगी पर वो होती इतनी खतरनाक हैं कि मिनटों में अपने शिकार को मौत की नींद सुला दें और उसे गटक जाएं. इस खबर में भी हमनें ऐसी ही एक चिड़िया के बारे में बताया है.
कौन-सी है ये चिड़िया?
जिस शिकारी चिड़िया का यहां जिक्र हो रहा है, उसका नाम है ब्लैक थाइड फैल्कनेट (Black thighed falconet). ऑडिटी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, इसे सबसे छोटी 'बर्ड ऑफ प्रे' माना जाता है, यानी दूसरे जीवों और पक्षियों का शिकार करने वाली चिड़िया. साइज में तो यह गौरैया जितनी है, लेकिन अपने ही साइज के अन्य जीवों के लिए यमराज से कम नहीं. अगर ये उनके पीछे पड़ जाए, तो उनका शिकार करके ही चैन की सांस लेती है.
अपने आकार के जीवों का भी करती है शिकार
ब्लैक थाइड फैल्कनेट का साइज 14 से 16 सेमी तक होता है. इसके एक पंख से दूसरे पंख तक का साइज 27 से 32 सेमी होता है. इनमें सिर्फ कुछ ग्राम का ही वजन होता है. दिखने में बेहद क्यूट और खूबसूरत लगने वाली ये चिड़िया आमतौर पर कई तरह के कीड़ो, कीट-पतंगों, तितली और दीमक आदि का शिकार करती है. लेकिन, ये इतनी खूंखार भी है कि कभी-कभी दूसरी छोटी चिड़िया, छिपकली और यहां तक कि छोटे साइज के चमगादड़ों को भी अपना निवाला बना लेती है.
झुंड में करती है शिकार
ब्लैक थाइड फैल्कनेट काफी सामाजिक चिड़िया मानी जाती है. यह ज्यादातर झुंड में शिकार करती है. एक झुंड में आमतौर पर 10 पक्षी तक हो सकते हैं. ब्लैक थाइड फैल्कनेट, ब्रुनेई, इंडोनेशिया, म्यांमार, मलेशिया, सिंगापुर और थाईलैंड जैसे देशों में पाई जाती है.
यह भी पढ़ें - यहां लगा दुनिया का सबसे बड़ा जाम, ये गाड़ियों का नहीं, लकड़ियों का जाम है! चारों तरफ हैं लकड़ी के लट्ठे