Blind Snake: सांप एक ऐसा जीव है, जिससे लगभग हर इंसान को डर लगता है. डर लगना लाजमी भी है. यह जमीन पर रेंगने वाला जीव है, जिसपर नजर न पड़ने पर पैर रखा जाता है. जिसके बाद यह हमला कर देता है. सांप जहरीला जीव है. इसलिए ज्यादातर लोगों को इससे डर लगता है. दुनियाभर में सांपों की लगभग 3000 अनुमानित प्रजातियां हैं, लेकिन इनमें करीब 200 प्रजातियां ही ऐसी हैं, जो जहरीली हैं यानी उनके डसने पर किसी की मौत हो सकती है. इसके बाद भी लोग सभी सांपों को जहरीला समझते हैं.


हर तरह के सांप में इतना जहर नहीं होता है कि वो किसी इंसान की जान ले ले. जहरीले होने के अलावा इनका आकार और बनावट भी लोगों के डरने के कारण होती है. कुछ सांप अजगर जैसे विशाल होते हैं, कुछ के दो मुंह होते हैं. ऐसे ही एक सांप के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं. जिसे देखकर शायद आप उसे केंचुआ समझने की गलती कर बैठें. क्योंकि, यह सांप बिल्कुल केंचुए की ही तरह पतला और छोटा होता है.


केंचुए की तरह दिखने वाला सांप


यहां जिस सांप की बात हो रही है, आमतौर पर उसे 'ब्लाइंड स्नेक' के नाम से जाना जाता है. इस सांप का पूरा नाम 'ब्राह्मिनी ब्लाइंड स्नेक' है. विज्ञान में इसे इंडोटाइफ्लॉप्स ब्रामिनियस (Indotyphlops braminus) कहा जाता है. आप इस सांप को केंचुआ समझने की भूल सकते हैं. क्योंकि इसकी चाल-ढाल और रंग-रूप बिल्कुल केंचुए जैसा ही है. 


करीब से देखने पर दिखेगा अंतर


बेहद करीब से देखने पर इसके शरीर पर छोटी धारियां दिखाई देंगी, जो केंचुए से अलग होती हैं. इसकी पूंछ नुकीली होती है. इसके सिर के पास दो छोटे डॉट्स जैसे होते हैं. इनकी आंखों पर एक कवर होता है, यानि इंडोटाइफ्लॉप्स ब्रामिनियस सांप लगभग अंधे होते हैं. इन्हें न तो कुछ दिखता है और न ही उजाले का पता चलता है.


कितना खतरनाक है यह सांप?


वैसे तो सांप खतरनाक होते हैं. किसी में प्राणहारी जहर होता है तो कुछ बड़े और बिना जहर वाले सांप अपनी कुंडली से ही शिकार की हड्डियां तोड़ने में सक्षम होते हैं. ब्लाइंड स्नेक बिल्कुल भी जहरीला नहीं होता है. आप इसे अपने लिए जरा भी खतरनाक नहीं मान सकते हैं. यह आमतौर पर लार्वा, अंडे और चींटियों को खाते हैं. ये सांप ज्यादातर अफ्रीका और एशिया में पाए जाते हैं. खास बात यह है कि ये सिर्फ मादा होते हैं और अकेले ही बच्चे पैदा कर सकते हैं. ये एक साथ 8 अंडे दे सकती हैं.


यह भी पढ़ें - बकार्डी की बोतल पर क्यों बना होता है चमगादड़? क्या है इसकी कहानी