Ugliest Fish: आपने लोगों को अक्सर लोगों को दूसरो की खूबसूरती के बारे में बातें करते सुना होगा. इंसानों से अलग पृथ्वी पर लाखों-करोड़ों तरह के जीव रहते हैं. कुछ धरती पर रहते हैं, कुछ धरती के भीतर तो कुछ समुद्र की गहराइयों में रहते हैं. आज तक आपने एक से बढ़कर एक खूंखार और खूबसूरत मछलियों को देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे बदसूरत मछली का खिताब किस समुद्री जीव के पास है? अगर नहीं, तो आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया की सबसे बदसूरत मछली कौन-सी है. यह मछली इतनी बदसूरत है कि कोई भी इसे देख कर उदास हो जाए.


कौन-सी है दुनिया की सबसे बदसूरत मछली


समुद्र की गहराइयों में पाई जाने वाली ब्लॉबफिश (Blobfish) को दुनिया का सबसे बदसूरत जीव चुना गया है. ब्लॉबफिश दक्षिण पूर्वी ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के समुद्री तट के पास 600 से 1200 मीटर की गहराई पर रहती है. इस जगह पर वातावरण का दबाव समुद्र तल से कई दर्जन गुना ज्यादा होता है. एक ऑनलाइन वोटिंग में जब लोगों से सबसे बदसूरत जीव के बारे में पूछा गया तो कुल 3000 वोट में से 795 लोगों ने ब्लॉबफिश को सबसे बदसूरत कहा था. 


दरअसल, इस कैंपेन की शुरुआत Ugly Animal Preservation Society ने की थी. यह सोसायटी इन जीवों के प्रति भी लोगों को जागरुक करती है ताकि इन दुर्लभ जीवों के संरक्षण पर भी ध्यान दिया जा सके. सोसायटी के अध्यक्ष सिमोन वाट का कहना है कि बदसूरत जानवरों को सुंदर जानवरों की अपेक्षा संरक्षण की ज्यादा जरूरत है.


इसमें हड्डी और मांस नहीं होता


ब्लॉबफिश का शरीर जिलेटिन यानी जैली जैसा होता है और यह पानी से थोड़ा ही गाढ़ा होता है. यह अपना जीवन ज्यादातर गहराइयों में ही बिताती है. यह तैर नहीं सकती है और हिचकोले खाते हुए ही ट्रैवल करती है. आमतौर पर यह झींगा और केकड़े खाती है. हालांकि, इसमें हड्डी नहीं होती है और मांस जैसा भी कुछ नहीं होता है, इसलिए इसे खाया नहीं जा सकता. लेकिन अक्सर यह मछुआरों के जालों में फंस जाती है.


यह भी पढ़ें - क्या आपको Cotton Swab से अपने कान साफ करने चाहिए? जवाब पढ़िए