इस तारीख को आसमान में दिखेगा ब्लू मून, जानिए इसे आप कैसे देख पाएंगे
एक्सपर्ट्स की मानें तो ब्लू मून हर तीन साल में एक बार दिखाई देता है. इस बार दिखने के बाद ये अब 2026 में दिखाई देगा. वहीं इन्हें देखने की बात करें तो आप इसे आसानी से अपनी आंखों से देख पाएंगे.
पृथ्वी से बाहर की हर बात इंसानों के लिए हमेशा से बेहद दिलचस्प रही है. दरअसल, इस दुनिया में मुठ्ठी भर लोग ही हैं जिन्हें अंतरिक्ष, सितारों और चांद के बारे में वैज्ञानिक ज्ञान है. ज्यादातर लोगों के लिए ये एक जादू की तरह हैं. खासतौर से जब कुछ अनोखा ऊपर आसमान में घटता है तो पृथ्वी पर रहने वाले करोड़ों लोगों के लिए ये एक अद्भुत अनुभव होता है. अब ऐसा ही कुछ घटने वाला है अगस्त के महीने में. इस महीने में ना सिर्फ आसमान में सुपर मून दिखेगा, बल्कि उसके साथ साथ ब्लू मून भी देखने को मिलेगा जो कई सालों में दिखता है.
कहां दिखेगा ये?
वैसे तो ये नजारा अमेरिका में दिखेगा, लेकिन इंटरनेट की इस दुनिया में आप भी इसका दीदार अपने फोन पर कर सकते हैं. दरअसल, अमेरिका के लोग एक अगस्त को शाम को 6:33 पर आसमान में सुपर मून देख पाएंगे. इसके साथ ही 30 अगस्त को आसमान में ब्लू मून देख पाएंगे. ये दोनों ही नजारे कमाल के होंगे. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऐसी खगोलीय खटनाएं हर रोज नहीं होती हैं, इन्हें घटने में सालों साल लग जाते हैं.
ब्लू मून कब कब दिखता है?
एक्सपर्ट्स की मानें तो ब्लू मून हर तीन साल में एक बार दिखाई देता है. इस बार दिखने के बाद ये अब 2026 में दिखाई देगा. वहीं इन्हें देखने की बात करें तो आप इसे आसानी से अपनी आंखों से देख पाएंगे. हालांकि, अगर आपके पास टेलीस्कोप की सुविधा हो तो ये नजारा आपके लिए और भी शानदार होगा.
क्या ब्लू मून का मतलब चांद नीला हो जाता है?
अगर आप कब से ये सोच रहे होंगे कि ब्लू मून का मतलब की आसमान में नीला चांद दिखेगा तो आप गलत हैं. दरअसल, इसका नीले रंग से कोई लेना देना ही नहीं है. इसे ऐसे समझिए कि जब कैलेंडर के एक महीने में दो पूर्णिमा पड़ जाती हैं तो उसे ब्लू मून कहा जाता है. दिनों के हिसाब से कहें तो ऐस तब होता है जब 31 दिन के भीतर दो बार पूर्णिमा पड़े. जैसा कि इस बार हो रहा है.
ये भी पढ़ें: देखिए कैसे होता है एक ग्रह का जन्म, हबल टेलीस्कोप में कैद हुई अद्भुत तस्वीर