इस जीव का जहर 30 सेकंड में ले लेता है इंसान की जान, एक बार में 20 लोगों को मार सकता है ब्लू रिंग ऑक्टोपस
ब्लू रिंग ऑक्टोपस के अंदर टोट्रोडोटॉक्सिन जहर पाया जाता है. ये एक खतरनाक जानलेवा न्यूरोटॉक्सिन जहर होता है जो पल भर में आपकी जान ले सकता है. इसका जहर साइनाइड से 1 हजार गुना ज्यादा जहरीला होता है.
![इस जीव का जहर 30 सेकंड में ले लेता है इंसान की जान, एक बार में 20 लोगों को मार सकता है ब्लू रिंग ऑक्टोपस Blue Ring Octopus can kill 20 people at once Its poison more toxic than cyanide इस जीव का जहर 30 सेकंड में ले लेता है इंसान की जान, एक बार में 20 लोगों को मार सकता है ब्लू रिंग ऑक्टोपस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/ab2f9edd486b541a5e466b73d4454b5c1675951297312617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आपने कई जहरीले जीवों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आप ब्लू रिंग ऑक्टोपस के बारे में जानते हैं. ये जीव एक बार में 20 लोगों को मारने जितना जहर निकालता है. अगर आप इसकी चपेट में आ गए तो ये महज़ 30 सेकंड में आपकी जान लेलेगा. ये खतरनाक ब्लू रिंग ऑक्टोपस खासतौर से समुद्रों में पाया जाता है, लेकिन कई बार घर में एक्वेरियम रखने वाले लोग इसकी सुंदरता देख कर अनजाने में इसे अपने घर भी ला देते हैं. अगर आपके भी घर में एक्वेरियम है या आप समु्द्र के किनारे पर बसे शहरों में घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस जहरीले ब्लू रिंग ऑक्टोपस के बारे जरूर जान लीजिए.
इसके अंदर कौन सा जहर पाया जाता है?
ब्लू रिंग ऑक्टोपस के अंदर टोट्रोडोटॉक्सिन जहर पाया जाता है. ये एक खतरनाक जानलेवा न्यूरोटॉक्सिन जहर होता है जो पल भर में आपकी जान ले सकता है. सबसे बड़ी बात की ये जहर साइनाइड से लगभग हजार गुना ज्यादा जहरीला और खतरनाक होता है.पहली बार ये जहर एक पफर फिश में खोजा गया था. हालांकि, बाद में वैज्ञानिकों को पता चला की ये जहर ब्लू रिंग ऑक्टोपस और लगभग 100 अन्य प्रजातियों में भी पाया जाता है.
जहर का इस्तेमाल क्यों करते हैं ब्लू रिंग ऑक्टोपस
ब्लू रिंग ऑक्टोपस इस जहर का इस्तेमाल अपने शिकार के लिए करते हैं. अपने शिकार में वो ये जहर अपनी नुकिली चोंच से भर देते हैं जिसके बाद वो दम तोड़ देता है. हालांकि, जो बात सबसे चौंकाने वाली है, वो ये है कि इनके काटने से दर्द नहीं होता. यानी अगर ये आपको काट लेंगी तो आपको पता भी नहीं चलेगा और 30 सेकंड में आपकी मौत हो जाएगी.
कहां पाए जाते हैं ये ब्लू रिंग ऑक्टोपस
ब्लू रिंग ऑक्टोपस वैसे तस्मानिया से लेकर पूरे ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया में तो इनकी तीन प्रजातियां पाई जाती हैं. इनका आकार की बात करें तो वो 12 से 22 सेंटीमीटर तक हो सकते हैं. ये दिखने में बेहद खूबसूरत होते हैं और इनके स्किन पर इनके नाम की ही तरह नीले रंग के रिंग बने होते हैं. इसी खास नीले रंग के रिंग की वजह से ही इन्हें ब्लू रिंग ऑक्टोपस कहा जाता है.
ये भी पढे़ं: Dog Temple: 'जय कुतिया महारानी मां', पढ़िए इस अनोखे मंदिर के बारे में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)