आग जलते हुए तो हर इंसान देखा ही होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आग का रंग देखकर उसके तापमान के बारे में बताया जा सकता है. जी हां, आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे आप आग का रंग देखकर उसका तापमान बता सकते हैं.


आग का रंग


आग के रंग को लेकर कई लोग कहते हैं कि आग का रंग क्या होता है? कुछ भी जल रहा है, तो उसे आग कहा जाएगा. इंसान के जीवन के 5 पंचतत्व में एक आग भी है. इसलिए जीवन में हर इंसान का आग से आमना सामना किसी ना किसी कारण होता ही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आग के कई रंग होते हैं. इन रंगों को देखकर कोई भी इंसान उसके तापमान के बारे में बता सकता है. बता दें कि आग का कलर ही उसके टेंपरेचर की जानकारी देता है. किसी भी आग का टेंपरेचर जानने के लिए आपको उसके कलर पर ध्यान देना होगा. जैसे घर में गैस जलने वाली आग का रंग, लकड़ी जलने वाले आग का रंग, पेट्रोल जलने वाली का रंग बिल्कुल अलग-अलग होता है. आज हम आपको आग के सभी रंगों के बारे में बताएंगे.  


आग के रंग से उसका तापमान


बता दें कि अगर आग का कलर लाल है और सघनता कम है. ऐसे में आग का टेंपरेचर 500 डिग्री सेंटीग्रेड से कम हो सकता है. इसके अलावा, लाल रंग की अग्नि का टेंपरेचर 525 से 900 डिग्री सेंटीग्रेड तक हो सकता है. वहीं अगर आग का कलर ऑरेंज और चमकदार लाल है, तो तापमान 1000 डिग्री सेंटीग्रेड तक हो सकता है. अगर आपको ऑरेंज कलर की आग और इसमें पीला रंग भी दिखाई दे रहा है, तो आग का तापमान 1100 से 1200 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है. 


तापमान का साइंस


इसके अलावा अगर आग का कलर पीला और सफेद है, तो उसका तापमान 1300 से 1500 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है. इस दौरान आपको इस बात पर भी ध्यान देना है अगर आग में पीले के साथ सफेद रंग की मात्रा बढ़ती जा रही है, तो तापमान उतना अधिक पहुंच रहा है, जो 2500 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है. वहीं अगर आपको आग का कलर नीला दिखाई दे रहा है, तो उसका तापमान 2500 से 3000 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है. बता दें कि बैगनी रंग की आग सबसे तेज होती है. बैंगनी रंग की आग का तापमान 3000 डिग्री सेंटीग्रेड से ज्यादा जा सकता है.


ये भी पढ़ें: भारत में OPS, NPS और UPS, जानें पाकिस्तान में सरकारी कर्मचारियों को कितनी मिलती है पेंशन?