Bluetongue Virus: ब्लूटंग वायरस क्या है, एक छोटा सा कीड़ा बन जाता है दर्दनाक मौत की वजह
ब्लूटंग वायरस मिज नाम के एक छोटे से कीड़े से फैलता. आमतौर पर ये कीड़ा पानी वाले या फिर दलदली इलाकों में पाया जाता है. लेकिन अब इसका आतंक पूरे यूरोप में फैलता हुआ दिखाई दे रहा है.
कोरोना वायरस जब फैला तो उसने पूरी दुनिया को घुटनों पर ला दिया. इसके बाद से ही लोग किसी भी तरह के वायरस को लेकर डरे हुए रहते हैं. ब्लूटंग वायरस भी ऐसा ही एक वायरस है जिससे लोग खौफजदा हैं. खासतौर से यूरोप के लोग. जर्मनी समेत पूरे यूरोप में इस वायरस का नया स्ट्रेन तेजी से फैल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर ये वायरस किसी जीव को अपनी गिरफ्त में ले ले तो उससे पार पाना फिर मुश्किल हो जाता है.
एक छोटे से कीड़े से फैलता है
ये खतरनाक ब्लूटंग वायरस मिज नाम के एक छोटे से कीड़े से फैलता. आमतौर पर ये कीड़ा पानी वाले या फिर दलदली इलाकों में पाया जाता है. लेकिन अब इसका आतंक पूरे यूरोप में फैलता हुआ दिखाई दे रहा है. खासतौर से यूरोप के ग्रामीण के इलाके इस खतरनाक वायरस की चपेट में तेजी से आ रहे हैं. वहां किसानों का जीना मुहाल हो गया है. चलिए जानते हैं कि ये वायरस इंसानों पर प्रभाव डालता है या नहीं.
क्या इंसानों को भी प्रभावित करता है ये वायरस
ब्लूटंग वायरस के अभी तक जितने भी मामले मिले हैं वो भेड़, बकरी, हिरण और गाय-बैल जैसे जीवों में ही मिले हैं. इंसानों को पर इस वायरस का असर नहीं पड़ता. लेकिन जिन किसानों के पास ढेर सारे पालतू जीव हैं, उन्हें इस वायरस से सावधान रहने की जरूरत है. डॉक्टरों की सलाह है कि अगर आपके किसी भी जानवर में इस वायरस के संकेत दिखाई दें तो उसे नजरअंदाज ना करें, बल्कि तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं.
ब्लूटंग वायरस के लक्षण क्या हैं?
ब्लूटंग वायरस अगर आपके किसी पालतू जीव को हो गया है तो उसके शरीर में कुछ लक्षण दिखाई देंगे. इन्हीं लक्षणों को देख कर आप समझ जाएंगे कि आपका जीव ब्लूटंग वायरस का शिकार हो गया है. इसमें पहला लक्षण है बुखार और सुस्ती. इसके अलावा अगर आपका जीव दूध देता है तो उसके दूध में अचानक से कमी दिखने लगेगी. कुछ जीवों में भूख ना लगना, सांस लेने में परेशानी, त्वचा का लाल रंग और गर्भपात जैसे लक्षण भी दिखाई देते हैं.
ये भी पढ़ें: मगरमच्छ की चमड़ी से बना बैग, परफ्यूम की शीशियां और शैंपेन, जानिए टाइटैनिक के मलबे में और क्या-क्या मिला