Indian Railway: भारत ऐसे देशों में शामिल है जिसकी यातायात सुविधा काफी विस्तृत है. बस से लेकर ऑटो, ट्रेन, हवाई जहाज, मेट्रो जैसी बेहतरीन यात्री सुविधाएं हमारे देश में हैं. जिसमें ट्रेन से प्रतिदिन लाखों लोग सफर करते हैं. भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा और एशिया में दूसरा सबसे बड़ा यातायात नेटवर्क है. साथ ही यह देश का सबसे बड़ा यात्री साधन भी है. देश में ट्रेन का जाल बिछा हुआ है. न सिर्फ यातायात बल्कि यह सामान को ढोने के लिए भी सबसे सस्ता और सुगम साधन है. लेकिन कई बार ट्रेन में लेट-लतीफी या वक्त-बेवक्त कहीं भी रुक जाने की समस्या होती है .जिसका एक कारण चेन पुलिंग भी है. हालांकि यह दिलचस्प बात है कि ट्रेन की चेन किसी भी बोगी में खींची जाए रेलवे पुलिस को तुंरत उसके बारे में पता चल जाता है. अपने इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर वो कौन सी तकनीक है, जिसके जरिए रेलवे पुलिस को चेन खींचने वाली बोगी के बारे में तुरंत पता चल जाता है-
क्या है चेन पुलिंग या आपातकालीन ब्रेक का महत्व-
अगर सफर करते समय आपके परिवार का कोई सदस्य,दोस्त या रिश्तेदार किसी प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के रुकने के समय उतरा हो और उसके वापस आने से पहले ही ट्रेन चली जाए. इसके अलावा अन्य कोई भी आपातकालीन स्थिति या दुर्घटना हो तो ऐसे में ट्रेन रोकने के लिए आपातकालीन ब्रेक दी गई है. जिसे हर बोगी में दी गई चेन खींचकर लगाया जा सकता है. इससे ट्रेन तुरंत रुक जाती है. जनरल, स्लीपर, एसी इन सभी कोचों में चेन पुलिंग या आपातकालीन ब्रेक लगे होते हैं. आप आपातकालीन स्थिति में चेन खींचकर ट्रेन रोक सकते हैं.
चेन पुलिंग के जरिए होता है सुविधा का दुरुपयोग-
इस जरूरी सुविधा का बहुत दुरुपयोग भी होता है. कई बार लोग कहीं भी चेन खींचकर ट्रेन रोक देते हैं. इसके अलावा बहुत बार लूटपाट जैसी घटनाओं को भी अंजाम दिया गया है. यही कारण है कि बेवजह और बिना आपात स्थिति के ट्रेन की चेन खींचने पर जुर्माने और सजा का प्रवधान है.
रेलवे पुलिस को तुरंत हो जाती है बोगी की जानकारी-
चेन पुलिंग के समय बोगी के ऊपर कोने में लगा एक वाल्व घूम जाता है. जिससे यह पता चल जाता है कि इसी बोगी से चेन पुलिंग की गयी है. इसके अलावा रेलवे पुलिस द्वारा एक और तरीके से चेन पुलिंग वाले बोगी को पहचाना जाता है. जिस बोगी से चेन पुलिंग हुई है उस बोगी से एयर प्रेशर लीक होने की आवाज आती है . इसके अलावा और भी तरीके है जिसके द्वारा चेन पुलिंग किस बोगी से की गयी है, यह पता लगाया जा सकता है.
General Knowledge: पेट में कैसे घुलता है कैप्सूल का बाहरी हिस्सा, जानिए वजह