आपने फिल्मों में देखा होगा की एक्टर और एक्ट्रेस कई तरह के कपड़े पहनते हैं. कई बार तो ऐसा होता है कि एक गाने में ही कई कपड़े बदल लिए जाते हैं. कहा जाता है कि एक्शन रिप्ले फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन ने 125 कपड़े पहने हैं. अब करीना कपूर खान भी इस मामले में पीछे नहीं, उन्होंने हीरोइन फिल्म में 130 तरह के कपड़े पहने थे. इतने कपड़ों से तो घर की न जाने कितनी अलमारी भर जाएंगी. अब सवाल यह बनता है कि एक्टर और एक्ट्रेस जो यह कपड़े पहनते हैं, इनका फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद क्या होता है?

  


दरअसल, एक्टर और एक्ट्रेस जो कपड़े पहनते हैं इनमें से किसी का भी फिक्स मैथड नहीं है. सभी कपड़ों के साथ शूटिंग पूरी होने पर अलग-अलग तरीके से काम किया जाता है. आइए इन तरीकों को समझें..


दोबारा होता है इस्तेमाल


फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद एक्टर और एक्ट्रेस के कपड़ों को कई बार प्रोडक्शन हाउस को वापस कर दिया जाता है. प्रोडक्शन हाउस कपड़ों में थोड़ा बहुत बदलाव करके इन्हें दोबारा इस्तेमाल में ले लेते हैं. कभी -कभी कपड़ों के मैचिंग को लेकर भी बदलाव कर दिया जाता है. वैसे ज्यादातर इन कपड़ों का इस्तेमाल जूनियर आर्टिस्ट ही करते हैं. स्टार्स को ये कपड़े नहीं पहनाएं जाते हैं. जानकारी के अनुसार, फिल्म बंटी और बबली में जो ड्रेस ऐश्वर्या राय ने पहनी थी, उसे 5 साल बाद 2010 में बैंड बाजा बारात में किसी आर्टिस्ट ने पहना था, लेकिन इसमें चोली और घाघरा की मैचिंग में बदलाव कर दिया गया था.


एक्टर और एक्ट्रेस अपने साथ ले जाते हैं कपड़े


हमनें अभी जाना कि शूटिंग पूरी होने के बाद कपड़ों को प्रोडक्शन हाउस को वापस कर दिया जाता है, लेकिन कई बार एक्टर और एक्ट्रेस इन कपड़ों या कोई एसेसरीज को अपने साथ भी ले जाते हैं. जानकारी के अनुसार, दीपिका पादुकोण ने फिल्म ये जवानी है दिवानी में नैना के किरदार का चश्मा अपने पास रख लिया था. 


नीलामी भी होती है


शूटिंग पूरी होने के बाद, जब एक्टर और एक्ट्रेस का लुक काफी वायरल या फेमस हो जाता है तो कई बार कपड़ों की नीलामी कर दी जाती है. जानकारी के अनुसार, मुझसे शादी करेगी' फिल्म में जीने के है चार दिन गाने में सलमान खान ने जो तौलिया इस्तेमाल किया था, उसकी नीलामी हुई थी और तौलिए o किसी ने एक लाख 42 हजार रुपये में खरीदा था.


डील में आते हैं कपड़े


फिल्मों में शादी या बड़ा समारोह होने पर किसी डीलर से कपड़े मंगवाए जाते हैं और काम पूरा होने के बाद प्रोडक्शन  हाउस वो कपड़ों को वापस कर देते हैं. फिर डीलर उन्हें कहीं और बेच देते हैं. 


यह भी पढ़ें - एक राष्ट्रपति के लिए पहली बार बनाया गया था टेडी बियर, जानिए क्या है इस खिलौने का इतिहास