What Is Meaning Of Brain Rot: ऑक्सफोर्ड ने वर्ड ऑफ द ईयर 2024 घोषित कर दिया है. ब्रेन रोट (Brain Rot) को ऑक्सफोर्ड ने वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं इस वर्ड का मतलब क्या होता है? दरअसल सोशल मीडिया पर बिना सोचे-समझे केवल स्क्रॉल करते जाना... इसी निरंतरता के लिए ब्रेन रोट शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, अब ऑक्सफोर्ड ने ब्रेन रोट को वर्ड ऑफ द ईयर चुना है.
क्या आप आप ब्रेन रोट से तो नहीं जूझ रहे?
बहरहाल हम ब्रेन रोट को आसान भाषा में समझने की कोशिश करते हैं. क्या आपको सुबह-सुबह उठकर फोन चेक करने की आदत है? क्या फोन चेक करते-करते आप अचानक से सोशल मीडिया पर पहुंच जाते हैं और फिर आधे घंटे बाद आपको याद आता है कि अभी तो आप बिस्तर से भी नहीं उठ पाए हैं? क्या आप कहीं भी बैठे, खड़े या लेटे होकर फोन पर रील या शॉर्ट्स स्क्रॉल करने लगते हैं? अगर हां तो आप ब्रेन रोट से जूझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
नरगिस फाखरी की बहन पर हत्या का आरोप, जानें अमेरिका में क्या है मर्डर करने की सजा
करीब 170 साल पहले ब्रेन रोट शब्द का हुआ इस्तेमाल
बताते चलें कि आज से करीब 170 साल पहले ब्रेन रोट शब्द का इस्तेमाल किया गया था. 1854 में लिखी हेनरी डेविड की किताब वाल्डेन (Walden) में इस शब्द का पहली बार जिक्र किया गया.
ये भी पढ़ें-
किसी मंत्री या विधायक को गाड़ी के पेट्रोल-डीजल के लिए कितने पैसे मिलते हैं? जान लीजिए जवाब
उन्होंने समाज के सतहीपन पर कटाक्ष करते हुए लिखा था कि जब इंग्लैंड आलू की सड़न खत्म करने का प्रयास कर रहा है, तो मानसिक सड़न के लिए क्यों नहीं.
ये भी पढ़ें-
स्पेस में फंसने के बाद क्या एक ही स्पेससूट में महीनों तक रहते हैं एस्ट्रोनॉट्स? ये रहा जवाब