Strange Tradition: दुनियाभर में कई अलग-अलग समुदाय और धर्म के लोग रहते हैं. जिनकी परंपरा भी अलग होती है. जन्म से लेकर मौत तक तमाम चीजों को करने के तरीके भी अलग होते हैं. ठीक इसी तरह शादियों को लेकर रिवाज भी हर जगह अलग होते हैं. एक ही देश में कई तरह से लोग शादियां करते हैं, जिनमें उनके रीति-रिवाज की झलक दिखती है. दुनिया में कुछ ऐसी शादियां भी होती हैं, जिनके नियम और कायदे आप सुनेंगे तो आपका दिमाग हिल जाएगा. 


दुल्हन हो जाती है किडनैप
दुनिया का एक देश ऐसा भी है, जहां पर एक बेहद अजीब परंपरा है. यहां शादी से ठीक पहले दुल्हन को अगवा यानी किडनैप करने की परंपरा है. इटली के रोम में शादी के वक्त इस परंपरा को निभाया जाता है. इस अनोखी परंपरा में दूल्हे के दोस्त सभी रिश्तेदारों के सामने दुल्हन को अगवा कर लेते हैं. इसमें सबसे मजेदार बात ये है कि कई बार तो लोगों को पता भी नहीं चल पाता है कि ये किडनैपिंग झूठी है. इसमें अपराधियों की ही तरह हथियारों और मास्क का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि हथियार नकली होते हैं, जिन लोगों को पता नहीं होता वो इसे असली मान लेते हैं. 


दूल्हे से मांगी जाती है फिरौती
अब अगर किडनैपिंग हुई है तो फिरौती नहीं मांगी जाए, ऐसा कैसे हो सकता है. दुल्हन को किडनैप करने के बाद दूल्हे से फिरौती मांगने की शुरुआत होती है. इसमें दूल्हे के दोस्त उससे शराब की कई बोतलें फिरौती के तौर पर मांगते हैं. इसके अलावा फिरौती की दूसरी शर्त ये होती है कि दूल्हा सबसे सामने दुल्हन को प्रपोज करेगा. 


हालांकि ये किडनैपिंग काफी मस्ती भरी होती है. इसमें दुल्हन को पता होता है कि वो किडनैप होने जा रही है, इसीलिए वो बिना किसी विरोध के दूल्हे के दोस्तों के साथ चली जाती है. युवा इस अनोखी परंपरा को खासतौर पर पसंद करते हैं. इससे शादी के दौरान खूब मस्ती भी होती है और दूल्हे के दोस्त अपनी पसंद की फिरौती भी वसूल लेते हैं. 



ये भी पढ़ें - Israel Hamas War: किसी वॉर जोन से कैसे निकाले जाते हैं लोग? भारत ने इजरायल में लॉन्च किया ऑपरेशन