बृज भूषण शरण सिंह के पास है दो रिपीटर बंदूकें, जानिए ये राइफल से कितनी अलग होती हैं?
एक रिपीटर बंदूक आम राइफल से अलग होती है. जहां राइफल एक बार में एक ही राउंड फायर कर सकती है. रिपीटर बंदूक कई राउंड एक लोड में फायर कर सकती है.
उत्तर प्रदेश के बाहुबलि नेता बृज भूषण शरण सिंह के बारे में कौन नहीं जानता. गोंडा के रहने वाले और कैसरगंज लोकसभा से सांसद रहे बृज भूषण शरण सिंह अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं. पिछले साल महिला कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने बृज भूषण शरण सिंह पर आरोप लगाया था कि भारतीय कुश्ती महासंघ का प्रेसीडेंट रहते हुए उन्होंने कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया था.
खैर, आज हम बृज भूषण शरण सिंह के जीवन के बारे में नहीं, बल्कि उनके पास मौजूद 2 रिपीटर बंदूकों के बारे में बात करेंगे. चलिए आपको बताते हैं कि ये बंदूके कैसी होती हैं और आम राइफल से ये कितनी अलग होती हैं.
कैसी होती हैं रिपीटर बंदूक
एक रिपीटर बंदूक आम राइफल से अलग होती है. जहां राइफल एक बार में एक ही राउंड फायर कर सकती है. रिपीटर बंदूक कई राउंड एक लोड में फायर कर सकती है. दरअसल, रिपीटर में मैग्जीन लगती है, जिसमें कई राउंड के लिए गोलियां मौजूद होती हैं. ये गन आम राइफल से खतरनाक होती है. इस बंदूक की कीमत भी आम बंदूकों के मुकाबले काफी ज्यादा होती है.
बृज भूषण शरण सिंह के बंदूकों की कीमत
बृज भूषण शरण सिंह के पास मौजूद बंदूकों की बात करें तो माई नेता डॉट इनफो की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, उनके पास एक पिस्टल, दो राइफल और दो रिपीटर है. दोनों में से एक रिपीटर की कीमत 6 लाख रुपये है और दूसरे की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये. जबकि, पिस्टल की कीमत 5 लाख रुपये है. वहीं एक राइफल की कीमत भी 5 लाख रुपये है और दूसरी राइफल की कीमत 85 हजार रुपये है. बृज भूषण शरण सिंह के पास मौजूद बंदूकों की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये है. इसके अलावा बृज भूषण शरण सिंह के पास कई शानदार गाड़ियां और सोना, चांदी के साथ-साथ ढेर सारी जमीनें भी हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर फलोदी सट्टा बाजार ने क्या लगाया अनुमान? कैसे होती है यहां भविष्यवाणी