भारत की गाड़ी में चलते हैं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, जानिए कौन सी कंपनी की है
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जिस कार में चलते हैं वह भारतीय कंपनी की है. आइए जानते हैं किस भारतीय कंपनी की कार से चलते हैं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री.
किसी भी देश का प्रधानमंत्री जिस गाड़ी में चलता है वह गाड़ी काफी सुविधाओं से भरी होती है. उस गाड़ी को काफी अहम माना जाता है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात की जाए तो वह अमेरिकी कंपनी मर्सिडीज की कार मेबैक S650 में चलते हैं. लेकिन आपको पता है ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जिस कार में चलते हैं वह भारतीय कंपनी की है. आइए जानते हैं किस भारतीय कंपनी की कार से चलते हैं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री.
रेंज रोवर सेंटिनल
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रेंज रोवर सेंटीमेंटल कार से चलते है. सुरक्षा की दृष्टि से इस कार को कस्टमाइज किया गया है. जिसके चलते यह कार AK-47 की गोलियां तक झेल सकती है. इसके साथ ही बम धमाके से भी सुरक्षित बच सकती है. बता दें इसके साथ ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के पास जैगुआर एक्स एल, लैंड रोवर डिस्कवरी और फॉक्सवैगन गोल्फ GTI जैसी कारें भी है.
क्या हैं फीचर्स?
रेंज रोवर सेंटीमेंटल की बात करें तो इसमें 5-लीटर वी8 सुपरचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है. जो 380पीएस की पावर देता है. यह रेंज रोवर 565पीएस से कम पावरफुल है. यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर 10.4 सेकंड में पहुचती है और इसकी लिमिटेड टॉप स्पीड 193 किलोमीटर प्रति घंटा की है.
टाटा मोटर्स की है रेंज रोवर
बिट्रेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक रेंज रोवर कार में चलते हैं. रेंज रोवर कार को लैंड रोवर नामक कंपनी बनाती है. साल 2008 में लैंड रोवर को टाटा मोटर्स ने खरीद लिया था तब से ही यह कंपनी टाटा मोटर्स के अधीन है. यानी जिस कार में ब्रितानी प्रधानमंत्री चलते हैं वह कार टाटा मोटर्स की है. सुनक की कलेक्शन में मौजूद दूसरी दो कार जो जैगवार कंपनी की है. वह भी टाटा मोटर्स के अधीन आती है.
यह भी पढ़ें: देश के इस पॉइंट पर मिलती हैं चारों दिशाओं से आने वाली रेलवे लाइनें, क्या आपको पता है इसका नाम?