भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश की स्थिति अभी भी अच्छी नहीं है. सेना बांग्लादेश में स्थिति को सामान्य करने की पूरी कोशिश कर रही है. कुछ दिनों पहले प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का भी आदेश दिया गया था. क्या आप जानते हैं कि शरीर में किस अंग में गोली लगने पर इंसान की तुरंत मौत हो सकती है.


गोली मारने का आदेश


बांग्लादेश में प्रदर्शन के दौरान सरकार ने प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का आदेश दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसी भी व्यक्ति के शरीर में किस अंग पर गोली मारने से उसकी तुरंत मौत हो सकती है. बता दें कि किसी भी व्यक्ति को गोली लगने का ये मतलब भी नहीं होता कि उसकी तुरंत जान जा सकती है. सबसे जरूरी बात ये होती है कि गोली शरीर के किस अंग पर लग रहा है. 


एक्सपर्ट के मुताबिक शरीर के कुछ हिस्सों में गोली लगने के 40 सेकेंड्स में इंसान की मौत हो सकती है. वहीं कुछ मामलों में घंटों और कुछ मामलों में इलाज के बाद मृत्यु से बच भी सकते हैं. डॉक्टरों के मुताबिक शरीर के कुछ अंग इतने संवेदनशील होते हैं कि एक बार अगर गोली वहां पर लगती है, तो बचना मुश्किल होता है. 


गोली लगने से क्या होता


बता दें कि गोली शरीर में घुसने के बाद कोशिकाओं को बुरी तरह फाड़ देती है. वहीं एक सुरंग की तरह रास्ता बनाते हुए अंदर घुसती है. गोली के रास्ते में जो कुछ भी पड़ता है, उसको नष्ट कर देती है. मजबूत हड्डी आने पर उसे भी तोड़कर रास्ता बना लेती है. हालांकि कुछ मजबूत हड्डी उसे रोक भी लेती है. 


शरीर के इस हिस्से में गोली लगना खतरनाक


बता दें कि  ब्रेन और दिल पर अगर गोली लगती है, तो बचने की संभावना नहीं के बराबर होती है. तब 03 सेकेंड्स से 40 सेकेंड्स के भीतर मौत हो सकती है. जानकारी के मुताबिक सीने, लिवर में जहां मोटी खून की नलियां हैं, वहां अगर गोली लगती है, तो उसी वक्त इंसान की मौत हो जाती है.


इसके अलावा अगर गोली हाथ, पैर या बाहरी अंगों को छूकर निकलती है, तो बचने की संभावना ज्यादा रहती है. वहीं हाथ और पैरों में गोलियां लगने के बाद कुछ घंटे बाद भी इलाज मिलता है, तो बचने की पूरी उम्मीद रहती है. हालांकि इस दौरान गोली लगने वाले व्यक्ति को असहनीय दर्द होता है. सेना समेत अन्य सुरक्षा एजेंसी में जो एक्सपर्ट शूटर होते हैं, उन्हें पता होता है कि कहां गोली मारने से इंसान नहीं बचेगा. 


ये भी पढ़ें: इस देश में भारत का 100 रुपये का नोट दो हजार के बराबर, पर्यटकों का लगा रहता है तांता