भारत में एक बाइक है जो रोड पर जब गुजरती है तो घरों में बैठे हुए लोगों को भी पता चल जाता है कि कौन सी बाइक गुजरी है. इस बाइक का नाम है बुलेट. रॉयल एनफील्ड कंपनी की यह बुलेट अपने आप में लाजवाब बाइक है. आजकल भले ही बुलेट आपको आसानी से सड़कों पर दिख जाती है. लेकिन एक समय ऐसा था जब बुलेट रखना रईसी की निशानी माना जाता था. मिडिल क्लास लोग इसे खरीदने के ख्वाब देखा करते थे. बुलेट में पिछले दशक में काफी बदलाव आए हैं इंजन को लेकर मोडिफिकेशन हुए हैं. तो वहीं डिजाइन में भी काफी बदलाव आए हैं. लेकिन आपको पता है भारत में जहां बुलेट का इतना क्रेज है. वहीं पाकिस्तान में बुलेट को लेकर क्या माहौल है. आइए जानते हैं पाकिस्तान में कितने रुपए की मिलती बुलेट.
असली बुलेट से बेहद स्सती
भारत में बुलेट गाड़ी बेचती है रॉयल एनफील्ड कंपनी. तो दुनिया में कहीं भी अगर बुलेट बेची जाएगी तो रॉयल एनफील्ड ही बचेगी. लेकिन पाकिस्तान में रॉयल एनफील्ड अपनी कोई भी बाइक नहीं बेचती. पाकिस्तान में जो बुलेट मिलती है उसे बेचती है रोड प्रिंस नाम की टू व्हीलर कंपनी. वहां इसका नाम बुलेट से बुलेट डिजिटल कर दिया गया है. आपको बता दें सिवाय बुलेट नाम के इसमें बुलेट के मुकाबले कुछ भी नहीं है. अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो भारतीय रूपयों में 24000 है. पाकिस्तानी रुपए में मिलाकर देखें तो करीब 75000 यानी असली बुलेट की एसेसरीज जितने में आएंगी उतने में पाकिस्तान की ये बुलेट बाइक आ जाएगी.
भारत की अन्य बाइक से काॅपी
पाकिस्तान की बुलेट की डिजाइन को अगर देखा जाए तो. यह भारत में बिकने वाली पुरानी बाइक की नकल है. इसका सामने का डिजाइन भारत की हीरो होंडा सीडी 100 से मिलता-जुलता है. तो वहीं इसका पिछला हिस्सा बजाज की पुरानी गाड़ी से मिलता है. स्पेसिफिकेशंस की बात करी जाए तो रॉयल एनफील्ड 350 सीसी की बाइक होती है वहीं पाकिस्तान की बुलेट की बात की जाए तो इसमें 70 सीसी का इंजन होता है. फर्क साफ है कीमत देखकर भी यह कहां जा सकता है कि इतने रुपए में इतना ही मिलेगा.
यह भी पढ़ें: कैसे होती है रईस लोगों की दौलत की गिनती, अमीरों की लिस्ट में कैसे ऊपर नीचे होता है नाम?