बुर्ज खलीफा की नींव में ऐसा क्या खास है कि तूफान, भूकंप कुछ नहीं बिगाड़ सकता?
बुर्ज खलीफा की नींव में ऐसा क्या है जिससे तूफान या भूकंप से भी इस इमारत पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. तो आज हम इसी सवाल का जवाब जानेंगे, आखिर दुनिया की सबसे बड़ी इमारत कैसे है इतनी मजबूत.
Burj Khalifa: दुबई की बुर्ज खलीफा के बारे में आपने बहुत कुछ सुना होगा. यह कितनी खास है, कितनी भव्य है और इसमें क्या खास है... इसके बारे में आपने बहुत कुछ पढ़ा होगा, लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर इस बिल्डिंग में ऐसा क्या खास है कि जो इसकी भव्यता को बनाए रखे हुए हैं. भले ही कोई तूफान आए या फिर भूकंप आए, लेकिन ये गगनचुंबी इमारत काफी मजबूती के साथ खड़ी है.
ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आखिर इस इमारत की नींव में क्या खास है, जिस वजह से इस पर भूकंप, तूफान का कोई असर नहीं पड़ता है. तो जानते हैं आखिर इसकी मजबूती के पीछे क्या कारण है...
बुर्ज खलीफा में क्या है खास?
बुर्ज खलीफा की लंबाई करीब 828 मीटर है, जो दुबई के आसमान में बादलों को छूती है. इसके निर्माण के समय ही इस इमारत में ऐसी सुविधाओं को शामिल किया गया था. जिससे यह प्राकृतिक घटनाओं से होने वाले नुकसान से बच सके. आपको बता दें कि यह इमारत 7.0 तीव्रता तक की भूकंप को झेल सकती है. साथ ही बुर्ज खलीफा को इसके आसपास की इमारतों से जोड़ा गया है ताकि ऑनलाइन अलर्ट सिस्टम बेहतर तरीके से हो सके.
Y आकार भूकंप से बचने में करता है मद्द
बुर्ज खलीफा का आकार तिपाई यानी Y जैसा है जो इसे मजबूत और स्थिर रहने में मदद करता है. इस इमारत का यह डिजाइन इसे हवाओं के तेज प्रभाव से बचाता है और प्रतिरोध से भी सुरक्षा देता है. इसके अलावा ज्यादा सुरक्षा के लिए बुर्ज खलीफा की सीढ़ियों पर कंक्रीट का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इमारत के अंदर आग से बचाने के लिए भी खास सुविधाएं हैं.
बुर्ज खलीफा में है दुनिया की सबसे तेज लिफ्ट
बुर्ज खलीफा में अब तक की सबसे तेज और ऊंची लिफ्ट है. इसमें कुल 57 lifts हैं. इनकी गति लगभग 10 मीटर प्रति सेकंड है. आपको बता दें बुर्ज खलीफा के नाम पर 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. बुर्ज खलीफा को बनाने में करीब 1.5 बिलियन डॉलर का खर्चा किया गया था और इसमें 163 फ्लोर, 304 होटल और कुल 900 अपार्टमेंट्स मौजूद हैं.