जिस तरह ट्रेन में अलग-अलग क्लास के कोच होते हैं, वैसे ही फ्लाइट में भी अलग-अलग कैटेगरी होती है. फ्लाइट की टिकट की जब भी बात होती है तो बिजनेस क्लास का जिक्र भी होता है. दरअसल, जिस तरह ट्रेन एसी-1, एसी-2 कोच में बंटी होती है, वैसे ही फ्लाइट में बिजनेस और इकोनॉमी क्लास होती है. बिजनेस क्लास अपर वर्जन है, जिसमें कुछ सुविधाएं मिलती हैं और इसके बदले काफी ज्यादा पैसे देने होते हैं. अगर आप बिजनेस क्लास में सफर कर चुके हैं तो आपको पता होगा, लेकिन अगर आप कभी बिजनेस क्लास में नहीं गए हैं तो आपको बताते हैं कि आखिर बिजनेस क्लास में क्या खास होता है. 


बिजनेस क्लास का किराया कितना ज्यादा होता है?


वैसे तो यह हर फ्लाइट और टाइम पर निर्भर करता है कि किस फ्लाइट का कितना किराया होगा. जैसे फेस्टिव सीजन में फ्लाइट का किराया नॉर्मल किराए से काफी ज्यादा हो जाता है. वैसे आम तौर पर देखें तो बिजनेस क्लास का किराया इकोनॉमी क्लास से तीन से चार गुना ज्यादा होता है. अगर किसी फ्लाइट में 2000 रुपये किराया लग रहा है तो बिजनेस क्लास में 8000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. अब सवाल है कि जब इसके लिए चार गुना तक खर्च करना पड़ रहा है तो इसमें क्या खास होगी...


बिजनेस क्लास में क्या खास होता है?


अगर फ्लाइट की बिजनेस क्लास में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो सबसे पहले बड़ा अंतर तो सीट का होता है. बिजनेस क्लास की सीट काफी अलग होती है. जैसे इकोनॉमी क्लास की सीट बस तक की तरह होती है और उसमें स्पेस कम होता है. वैसे ही बिजनेस क्लास की सीट काफी बड़ी होती है और एक सोफे का फील देती हैं. इसके साथ ही इन सीट में लेग स्पेस भी काफी ज्यादा होता है, जिससे सफर काफी आरामदायक होता है. साथ ही ऐसा नहीं है कि आपको किसी के बगल में बैठ कर यात्रा करनी पड़े, इसमें आपको अलग स्पेस मिलता है. 


इसके साथ ही इसमें एक्स्ट्रा बैगेज अलाउंस मिलता है और फ्लाइट में जब वेट करना पड़ता है तो इसके लिए अलग से वेटिंग रुम होता है. बोर्डिंग के वक्त प्राथमिकता मिलती है और लग्जरी खाना भी बिजनेस क्लास को खास बनाता है. इसके साथ ही बिजनेस क्लास में जाने वाले यात्रियों को खास सर्विस भी दी जाती है और जब प्लेन रुकता है तो उन्हें उतरने का पहले मौका दिया जाता है. इसके अलावा जब आप बिजनेस क्लास में देखेंगे तो वहां का इंटीरियर वगैहरा भी काफी अलग होता है और इससे यात्रा इकोनॉमी क्लास से काफी अलग होता है. 


यह भी पढ़ें- दुकान पर आराम से मिल जाती है बंदूक! आखिर क्यों अमेरिका गन कल्चर से बाहर नहीं निकल पा रहा है?