देश में प्रदूषित शहरों का नाम लेने पर अमूमन लोग सबसे पहले दिल्ली का नाम लेते हैं. अक्सर कई शहरों की हवा को प्रदूषित यानी खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस साल सबसे ज्यादा खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स किस शहर का था और दिल्ली किस नंबर पर था. 


एयर क्वालिटी इंडेक्स 


किसी भी शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब होने का मतलब होता है कि उस शहर की हवा खराब है, यानी प्रदूषित हवा है. राजधानी दिल्ली को लेकर अक्सर कहा जाता है कि वहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब रहता है. लेकिन आज हम आपको इस साल 2024 के पहले 6 महीने में भारत के सबसे प्रदूषित शहर के बारे में बताने वाले हैं.   


ये शहर सबसे प्रदूषित


बता दें कि 2024 की पहली छमाही यानी जनवरी से जून तक में असम-मेघालय सीमा पर स्थित बर्नीहाट सबसे प्रदूषित शहर के रूप में सामने आया है. बर्नीहाट का पीएम 2.5 की औसत सांद्रता 140 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा है. वहीं हरियाणा के बाद फरीदाबाद दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर था. बता दें कि देश के शीर्ष 10 प्रदूषित शहरों में से तीन हरियाणा, दो-दो राजस्थान और उत्तर प्रदेश में और जबकि दिल्ली, असम और बिहार में एक-एक शहर था.


इस बार पूर्वोत्तर का एक शहर 2024 के पहले छह महीनों में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में सबसे ऊपर था. वहीं दूसरे नंबर दिल्ली नहीं हरियाणा फरीदाबाद शहर है. वहीं तीसरे नंबर दिल्ली शहर है.  देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में हरियाणा के तीन राजस्थान और उत्तर प्रदेश के दो-दो शहर हैं. सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (सीआईईए) के विश्लेषण में सामने आया है कि वायु प्रदूषण की स्थिति में बहुत सुधार नहीं है. देश में दूसरे सबसे प्रदूषित शहर फरीदाबाद और तीसरे सबसे प्रदूषित शहर के रूप में शामिल दिल्ली का पीएम 2.5 का औसत स्तर क्रमश: 103 और 102 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया है.


सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (सीआईईए) के रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी से जून 2024 तक 140 शहर सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल थे. दैनिक स्तर के विश्लेषण में इनमें से 51 शहर छह महीने की अवधि में कम से कम 10 बार सर्वाधिक प्रदूषित शहर के रूप में सामने आए हैं.


जनवरी से जून 2024 में 10 प्रदूषित शहर की सूची


• बर्नीहाट
• फरीदाबाद
• दिल्ली
• गुरुग्राम
• भागलपुर
• श्रीगंगानगर
• ग्रेटर नोएडा
• मुज्जफरनगर
• बल्लभगढ़
• भिवाड़ी


ये भी पढ़ें: Budget 2024: पढ़ाई पूरी करते ही युवाओं को मिलेगी 5000 रुपये की इंटर्नशिप, देश की 500 टॉप कंपनियों में मिलेगा मौका