Citizenship Amendment Act: लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. इसी क्रम में आज केंद्र सरकार की तरफ से देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (CAA) लागू कर दिया गया है. गृह मंत्रालय की तरफ से सीएए जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
ऐसे में लोगों के जेहन में कई तरह के सवाल आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार सीएए केवल उन्हीं लोगों को नागरिकता प्रदान करता है जो कि 31 दिसंबर 2014 को या फिर उससे पहले भारत आए थे. CAA के तहत नागरिकता पाने के लिए ये साबित करना जरूरी है कि वह भारत में कब से रहे हैं. सीएए लागू हो जाने के बाद दूसरे देशों से आने वालों के लिए कोई नया पहचान पत्र नहीं बनाया जाएगा. इसके तहत नागरिकता प्राप्त करने वाले लोगों को भारत का नागरिकता प्रमाण पत्र (Citizenship Certificate) प्रदान किया जाएगा. ये प्रमाण पत्र उन लोगों की भारत में नागरिकता का प्रमाण होगा.
दिसंबर 2019 में पारित किया गया था CAA
नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को दिसंबर 2019 में पारित किया गया था. इसे राष्ट्रपति की तरफ से भी मंजूरी भी मिल गई थी, मगर इसके विरोध में देश के अलग-अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. कानून लागू हो जाने के बाद पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी है.
शाहीन बाग में कड़ी सुरक्षा
नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू हो जाने के बाद दिल्ली के शाहीन बाग में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. शाहीन बाग में सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च किया है.
यह भी पढ़ें- ऑस्कर की ट्रॉफी में किसकी होती है मूर्ति, जिसे पाना चाहता है दुनिया का हर फिल्ममेकर