आज के वक्त दुनियाभर के अधिकांश जगहों पर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. इंटरनेट के काऱण ही आज पूरी दुनिया के साथ काम कर पा रही है. इतना ही नहीं भारत समेत अधिकांश देशों में लोग डिजिटल काम करना पसंद कर रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या कोई देश पूरे तरीके से डिजिटल हो सकता है, जहां पर लोग पेपर का इस्तेमाल भी ना करते हो. आज हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे।
पाकिस्तान में डिजिटल नेशन बिल पेश
बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने सोमवार को संसद में एक विधेयक पेश किया है. इस विधेयक का उद्देश्य नागरिकों के लिए डिजिटल पहचान बनाना, सामाजिक, आर्थिक और शासन डेटा को केंद्रीकृत करना है. जानकारी के मुताबिक डिजिटल नेशन पाकिस्तान बिल, 2024, आईटी और दूरसंचार राज्य मंत्री शज़ा ख्वाजा द्वारा नेशनल असेंबली में पेश किया गया था.
क्या कोई देश हो सकता है डिजिटल
इंटरनेट आने के साथ ही अधिकांश जगहों पर लोग डिजिटल तरीके से काम करना पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं भारत समेत कई जगहों पर लोग पेपर का इस्तेमाल करना कम कर चुके हैं. जैसे ट्रेन,फ्लाइट की टिकट भी लोग डिजिटल कर रहे हैं, कागजी कार्रवाई भी मेल समेत अन्य माध्यमों से कर रहे हैं. जिससे पेपर का इस्तेमाल कम हुआ है. इतना ही नहीं पेमेंट का भुगतान भी लोग डिजिटल कर रहे हैं. लेकिन अब सवाल ये है कि क्या कोई देश बिल्कुल डिजिटल हो सकता है, जहां पेपर का इस्तेमाल ही नहीं होता होगा. इसका जवाब है हां, एक देश ऐसा है, जो बिल्कुल डिजिटल हो चुका है.
एस्टोनिया
बता दें कि एस्टोनिया यूरोप का एक छोटा सा देश है. दरअसल ये देश इसलिए भी खास है कि क्योंकि इस देश में लोगों को इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है. यहां हर सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है. वहीं एस्टोनिया के नागरिक टैक्स रिटर्न भरने से लेकर कार पार्किंग की पेमेंट भी ऑनलाइन देते हैं. अमेरिका की एक गैर सरकारी संस्था फ्री़डम हाउस के मुताबिक एस्टोनिया पूरी दुनिया में फ्री इंटरनेट एक्सेस का मॉडल देश है. इस देश में लोग पेपर का इस्तेमाल नहीं करते हैं, सारा काम डिजिटल होता है.
देश में फ्री इंटरनेट
इस देश में साल 2000 में ही सभी स्कूल-कॉलेजों में फ्री इंटरनेट मुहैया करा दिया गया था. इतना ही नहीं यहां लगभग 90 फीसदी लोग इंटरनेट कनेक्टिविटी का इस्तेमाल कर रहे हैं. देशभर में 3 हजार से ज्यादा फ्री वाई-फाई स्पॉट हैं. कॉफी शॉप, पेट्रोल पंप, रेस्त्रां, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, होटल और सभी सरकारी दफ्तरों में फ्री वाई-फाई है. यहां चुनावों में वोटिंग भी ऑनलाइन की जाती है. इतना ही नहीं ये देश क्राइम फ्री देश है.
ये भी पढ़ें:मुस्लिम समुदाय में क्या बहन को मिलता है भाई की प्रॉपर्टी में हिस्सा, क्या कहता है मुस्लिम पर्सनल लॉ?