हवा में चलाई गई गोली के नीचे गिरने से भी हो सकती है इंसान की मौत? ये रहा जवाब
भारत में कई जगहों पर शादियों या फिर किसी जश्न के मौकों पर हवाई फायर किए जाते हैं, लेकिन क्या इस गोली के किसी को लगने से उस व्यक्ति की मौत हो सकती है? चलिए जान लेते हैं.
कई बार आपने हवाई फायरिंग से मौत की खबर सुनी होगी. हमारे देश में कई जगहों पर शादी समारोह और जश्न के दौरान हवाई फायरिंग की जाती है. हालांकि कानूनी रूप से ये अपराध है, फिर भी कई लोग ऐसा करते हैं. कई बार हवाई फायरिंग के चलते भारी नुकसान भी होता है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या हवा में फायर की गई गोली किसी को लगती है तो क्या उसकी मत हो जाएगी? चलिए जान लेते हैं.
यह भी पढ़ें: कितनी तरह के होते हैं एयर प्यूरीफायर, क्या PM2.5 और PM10 से बचने के लिए अलग-अलग एयर प्यूरीफायर जरूरी हैं?
हवाई फायरिंग क्यों है खतरनाक?
जब किसी गोली को हवा में फायर किया जाता है, तो वह ऊपर जाती है और फिर गुरुत्वाकर्षण के कारण वापस धरती पर गिर जाती है. इसके बाद गोली जब नीचे गिरती है तो अभी भी बहुत तेज गति से होती है. ऐसे में तेज से नीचे आ रही गोली किसी को लग जाए तो उस व्यक्ति की जान भी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: एयरलाइन को कितनी महंगी पड़ती है एक धमकी? खर्च जान लेंगे तो धमकाने वाले को पानी पी-पीकर कोसेंगे
हवाई फायरिंग के खतरे?
हवाई फायरिंग के कई खतरे हैं. सबसे बड़ा खतरा यह है कि हवाई फायरिंग से किसी की जान जा सकती है. साथ ही इससे गंभीर चोटें लग सकती हैं जैसे कि सिर में चोट, आंखों में चोट या शरीर के अन्य हिस्सों में चोट. साथ ही हवाई फायरिंग करना कानूनी रूप से अपराध माना जाता है. यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसकी मौत भी हो सकती है.
कैसे रोकी जा सकती है हवाई फायरिंग?
हवाई फायरिंग को रोकना बहुत जरुरी है. इसके लिए लोगों को हवाई फायरिंग के खतरों के बारे में जागरूक करना बहुत जरूरी है. हवाई फायरिंग एक अपराध है और इसके लिए सख्त कानून होने चाहिए. इसके अलावा हवाई फायरिंग होने पर पुलिस को भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: इजरायल के स्मार्ट बम बेरुत में मचा रहे तबाही, जानिए दुनियाभर में कितने तरह के बमों का होता है इस्तेमाल?