क्या फाइटर प्लेन की तरह हवा में उल्टा हो सकता है विमान? जान लें जवाब
फाइटर प्लेन हवा में उल्टा उड़ने की भी काबिलियत रखते हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या आम विमान भी इस तरह का करतब कर सकते हैं? चलिए जान लेते हैं.
आसमान में उड़ते हुए विमानों को देखकर हम अक्सर सोचते हैं कि क्या ये विमान हवा में उल्टा भी हो सकते हैं? जहां फाइटर प्लेन जो अलग-अलग तरह करतब करने के लिए जाने जाते हैं, साथ ही वो हवा में उल्टा भी हो सकते हैं ऐसे में क्या ऐसा ही करतब विमान कर सकते हैं? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमें ये जानना होगा कि वो उड़ान कैसे भरते हैं.
विमान कैसे उड़ते हैं?
विमान उड़ने के लिए लिफ्ट बल (Lift Power) का होना जरूरी है. यह बल विमान के पंखों के आकार और हवा के प्रवाह के कारण पैदा होता है. जब विमान हवा में आगे बढ़ता है तो उसके पंखों के ऊपर और नीचे हवा का दबाव अलग-अलग होता है. पंखों के ऊपर हवा का दबाव कम होता है और नीचे ज्यादा होता है. इसी दबाव के अंतर के कारण विमान ऊपर की ओर उठता है.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी, जानें कैसे होती है आरोपी की गिरफ्तारी और क्या है इसकी सजा
फाइटर प्लेन और सामान्य विमानों में अंतर
फाइटर प्लेन और आम विमानों में कई अंतर होते हैं, जिनमें से एक है उनकी उड़ान की क्षमता. फाइटर प्लेन को खासतौर पर हवा में लड़े जाने वाले युद्ध के लिए डिजाइन किया जाता है. इनमें ज्यादा शक्तिशाली इंजन, उच्च गति और उच्च उड़ान की क्षमता होती है. ये विमान हवा में कई तरह के करतब दिखा सकते हैं, जैसे कि लूप, रोल और इनवर्टेड फ्लाइट (उल्टी उड़ान).
क्या सभी विमान उल्टा हो सकते हैं?
सभी विमान उल्टा नहीं हो सकते. सामान्य यात्री विमानों को उल्टा उड़ने के लिए डिजाइन नहीं किया जाता है. इन विमानों में पंखों का आकार और इंजन की स्थिति ऐसी होती है कि ये विमान केवल सीधी स्थिति में ही सुरक्षित रूप से उड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की सुरक्षा में तैनात रहते हैं ये जवान, इस कैटेगरी की मिली है सिक्योरिटी
फाइटर प्लेन क्यों उड़ सकते हैं उल्टा?
फाइटर प्लेन उल्टा हो सकते हैं क्योंकि फाइटर प्लेन को विशेष रूप से हवाई युद्ध के लिए डिजाइन किया जाता है. इनमें पंखों का आकार और इंजन की स्थिति ऐसी होती है कि ये विमान अलग-अलग तरह से उड़ सकते हैं. इसके अलावा फाइटर प्लेन में शक्तिशाली इंजन होते हैं जो विमान को तेज गति देते हैं. साथ ही फाइटर प्लेन के पायलटों को खास ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि वो फाइटर प्लेन का अलग-अलग तरह से उड़ा सकें.
उल्टा उड़ान के दौरान क्या होता है?
जब एक फाइटर प्लेन उल्टा उड़ता है तो गुरुत्वाकर्षण बल विमान को नीचे की ओर खींचता है, लेकिन पंखों के आकार और इंजन की शक्ति के कारण विमान हवा में बना रहता है. हालांकि, उल्टी उड़ान के दौरान पायलट को ज्यादा सावधान रहना होता है क्योंकि इस दौरान विमान की गति और संतुलन को बनाए रखना मुश्किल होता है.
यह भी पढ़ें: नर मच्छरों को बहरा करने की बात क्यों कर रहे हैं साइंटिस्ट? जानें क्या है डेंगू के स्ट्रेन को खत्म करने का ये तरीका