(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या एक सांप खुद को भी डस सकता है? जानिये पढ़िए जब एक जहरीले सांप ने ऐसा किया तो क्या हुआ
हाल में एक खबर आयी जिसमें सांप ने खुद को डस लिया. सांप के डसने पर इंसान तो दहशत में आ जाता है और कई बार डर की वजह से मौत भी हो जाती है. लेकिन जब सांप ने खुद पर हमला किया जो जानिये फिर क्या हुआ?
Can A Snake Commit Suicide? सांप एक ऐसा जीव है जिससे सबको डर लगता है हालांकि सांप की जितनी प्रजातियां पाई जाती हैं वो सभी जहरीले नहीं होते हैं लेकिन फिर भी लोग उसके काटने पर दहशत से मर जाते हैं. हालांकि कुछ सांप इतने जहरीले होते हैं कि उनके डसने के कुछ ही मिनटों में मौत हो जाती है. लेकिन कभी आपने ये सोचा है कि जिस सांप से सबको डर लगता है उसके जहर का खुद पर क्या असर होता है ? क्या होता है जब एक सांप खुद को डस लेता है.
जानिये क्या हुआ जब एक सांप ने खुद को डसा? खबर ऑस्ट्रेलियाई अखबार डेली मेल की है. ऑस्ट्रेलिया के केर्न्स शहर में रहने वाले मैट हैगन प्रोफेशनल स्नेक कैचर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उनको इयरविल में रहने वाली एक महिला का फोन आया कि उनके घर के बाहर करीब 1.5 मीटर लम्बा ट्री ब्राउन स्नेक है. मैट जब वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सांप ने अपनी गर्दन से नीचे के हिस्से को अपने ही मुंह में दबा रखा था और वह मर चुका था. मौत की वजह जानने के लिए जब उसका परिक्षण किया तो उन्होंने पाया की सांप की मौत उसके खुद के जहर के शरीर में इंजेक्ट होने की वजह से हुई है. इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि अगर सांप खुद को काफी देर तक डसते हैं. ऐसा करने से जहर उनके पाचन तंत्र में पहुंच जाता है और वहां से यह जहर खून के जरिये दिमाग तक पहुंच जाता है और उसकी मौत हो सकती है.
क्या सांप आत्महत्या कर सकते हैं?
कुछ साल पहले मीडिया रिपोर्ट्स में एक वीडियो आया, जिसमें एक सांप ने सड़क पर अपना सर पटक पटक कर आत्महत्या कर ली थी. यह वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड हुआ था. सांपों में होने वाली इस कंडिशन को सेरेपटिसिड्स कहते हैं. यह दशा रक्त में 'सेवेरेंट्स' रसायन के मिल जाने की वजह से होती है. इससे तनाव और गुस्सा आता है जिसके परिणामस्वरूप जीव बहुत ही हिंसक व्यवहार करना शुरू कर देता है, यहां तक कि आत्महत्या भी कर सकता है.
विशेषज्ञों का क्या कहना है
कई जीव विज्ञानी कहते हैं कि सांप का जहर खुद सांप पर बेअसर होता है, लिहाजा वह खुद को डस कर आत्महत्या नहीं कर सकता हैं. जबकि कुछ सांप विशेषज्ञों ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि घायल या अक्षम हो जाने पर सांप आत्महत्या का रास्ता चुन सकते हैं.
क्या होता है अगर दो सांप एक दूसरे को डस लें?
जीव विज्ञान के जानकर बताते हैं कि अगर दोनों सांप एक ही प्रजाति के हों तो दोनों पर विष का असर नहीं होगा, लेकिन अगर सांप अलग-अलग प्रजाति के हैं तो ज्यादा जहर वाला कम जहर वाले को मार सकता है. सांप का विष उसकी विष ग्रंथि में इकठ्ठा रहता है. विष का इनके खून संचरण से इसका कोई संपर्क नहीं होता. अगर सांप के विष को निकाल कर उसके ब्लड सर्कुलेशन में डाला जाए तो अवश्य ही उसका असर देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें - कभी सोचा है धरती के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र में होने के बाद भी बादल नीचे क्यों नहीं गिरते?... आज समझिए