Speed of light: प्रकाश लगभग 3 लाख मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से चलता है. फ्लैश की मूवी देखकर आपका भी मन किया होगा कि आप भी लाइट की रफ्तार से चल पाते. क्या ऐसा मुमकिन है कि इंसान प्रकाश की स्पीड या उससे ज्यादा स्पीड से चल पाए? इस संबंध में एल्बर्ट आइंस्टीन की थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी से उपयुक्त जानकारी मिलती है. जिसकी मदद से यह पता चलता है कि प्रकाश के वेग से गति कर सकते हैं या नहीं. 


क्या इंसान प्रकाश की रफ्तार से चल सकता है?


सीधे तौर पर कहें तो इंसान का प्रकाश की गति से चलना अभी सिर्फ एक कल्पना मात्र है. यह असंभव है. दरअसल, हर उस चीज को चलने के लिए ऊर्जा की जरूरत होती है, जिसमें द्रव्यमान होता है. आइंस्टीन की थ्योरी बताती है कि द्रव्यमान (Mass) वाली कोई भी वस्तु प्रकाश की गति तक या उससे तेज नहीं जा सकती है. क्योंकि इस रफ्तार के लिए वस्तु का द्रव्यमान अनंत (infinite) होना चाहिए और उसे एक्सिलरेट करने के लिए अनंत ऊर्जा की जरूरत पड़ेगी, जोकि असंभव है.


अगर लाइट की 90% गति से चलें...?


मान लें अगर आप लाइट की स्पीड की 90 प्रतिशत स्पीड से चलते हैं, तो साइंस एबीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार आप धरती से मार्स तक 45 करोड़ किलोमीटर की यात्रा करीब 16 मिनट और 40 सेकेंड में दोनों ओर से पूरी कर लेंगे. यह समय धरती के लोगों के लिए हैं. आपके लिए समय धीमा हो जाएगा और लौटकर आने तक आपको सिर्फ 8 मिनट 20 सेकेंड का समय ही लगेगा. इसे टाइम डायलेशन कहते हैं. 


अगर लाइट की 99.99% रफ्तार से चलें...?


मान लें, अगर आप प्रकाश की चाल के लगभग बराबर यानी 99.99 प्रतिशत गति से चलते हैं, तो साइंस एबीसी वेबसाइट के अनुसार, आप सोलर सिस्टम के बाहर 4.35 प्रकाश वर्ष दूर स्थित एल्फा सेंटाउरी (ये तीन तारों का एक समूह है) तक आपको जाकर लौटने में 8 साल और 8 महीने लग जाएंगे. जबकि आपके लिए यह समय सिर्फ 1.5 महीने होगा. 


यह भी पढ़ें - ट्रेन टिकट थर्ड एसी से अपडेट होकर सेकेंड AC हो जाए तो एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ेंगे? ऑटो अपडेट का ये नियम जरूर जान लीजिए