कहते हैं किस्मत कब पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही कुछ हुआ केरल की उन 11 महिलाओं के साथ जो कभी कूड़ा बीन कर अपनी रोजी रोटी चलाती थीं, लकिन एक रात इनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि सुबह उठते ही ये सभी करोड़पति बन गईं. चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं इन्हीं महिलाओं की कहानी और ये भी बताते हैं कि कैसे मात्र 250 रुपये के एक कागज के टुकड़े ने इन्हें रातों-रात करोड़पति बना दिया.


क्या है पूरी कहानी?


दरअसल, केरल के मलप्पुरम जिले के पारप्पनांगडी कस्बे में 11 महिलाओं का एक ग्रुप रहता है. ये महिलाएं हर रोज अपना परिवार चलाने के लिए कूड़ा और कबाड़ बीनने का काम करती हैं. इन महिलाओं को हर रोज का 250 रुपये हर घर से कूड़ा बटोरने के लिए मिलता था. हालांकि, इस पैसे से घर खर्च चला पाना आज के समय में मुश्किल है. इसीलिए ये महिलाएं अपनी कमाई से थोड़ा थोड़ा पैसा निकाल कर हर रोज केरल सरकार द्वारा चलाई जा रही लॉट्री की टिकट खरीदती थीं. लेकिन इस बार जब उन्होंने टिकट खरीदा तो उनकी किस्मत बदल गई, क्योंकि उन्हें बंपर इनाम लगा था.


कितने करोड़ रुपये जीते?


दरअसल, देश में लॉटरी पर बैन लगा है. कोई भी प्राइवेट संस्था लॉटरी सिस्टम नहीं चला सकती. लेकिन सरकारी संस्थाएं ऐसा कर सकती हैं. केरल सरकार ऐसी ही एक लॉट्री सिस्टम चलाती है. इसका नाम है मॉनसून बंपर लॉटरी. इसके टिकट की कीमत 250 रुपये होती है. लकी विजेता को इसमें कई तरह के इनाम मिलते हैं. इन 11 महिलाओं में से इस बार राधा नाम की महिला ने टिकट खरीदा. इन सभी दोस्तों ने तय किया था कि इनाम जब भी निकलेगा ये सब आपस में उसे बांट लेंगी. अब इन महिलाओं को करोड़ का इनाम मिला है. जिसमें सरकार को टैक्स देने के बाद भी उनके पास 6 करोड़ 30 लाख रुपये बच जाएंगे, जिन्हें ये आपस में बांट लेंगी.


ये भी पढ़ें: इन वजहों से उड़ता है धूप में पानी, पर फ्रिज में क्यों नहीं? जानिए कितने दिनों तक रख कर सकते हैं फ्रिज में पानी?