आग और पानी दोनों एक दूसरे से एकदम विपरीत हैं. जहां आग लगी होती है, वहां पानी डाल कर उसे बुझा दिया जाता है. लेकिन अगर हम कहें कि आप बर्फ से भी आग लगा सकते हैं तो क्या आप मानेंगे. चलिए आपको इस आर्टिकल में आज बताते हैं कि कैसे विज्ञान के सहारे ये चमत्कार होता है.


क्लास 6 की किताब में है राज


विज्ञान का ये चमत्कार क्लास 6 की एक किताब में छिपा है. दरअसल, ये पूरी कहानी उत्तल लेंस से जुड़ी हुई है. स्कूल में आपने कई बार लेंस के सहारे सूरज की रौशनी की मदद से आग जलाई होगी. ये तरीका भी कुछ इसी तरह से काम करता है.


बर्फ से आग


बर्फ से आग जलाने के लिए आपको एक पारदर्शी बर्फ की जरूरत होगी. बर्फ का यह पारदर्शी टुकड़ा किसी उत्तल लेंस की तरह काम करेगा. जैसे ही आप इस बर्फ के टुकड़े को सूरज की रौशनी में लेकर जाएंगे, इससे होकर गुजरने वाली रौशनी एक जगह पर फोकस हो जाएगी. आप देखेंगे कि रौशनी कागज के जिस जगह पर फोकस है थोड़ी देर में वहां से धुआं निकलने लगा और कागज में आग लग गई.


बर्फ को उत्तल लेंस कैसे बनाएं


ऊपर तो हमने बता दिया कि बर्फ को उत्तल लेंस की तरह इस्तेमाल कर के आप आग लगा सकते हैं. लेकिन बड़ा सवाल तो ये है कि बर्फ को उत्तल लेंस बनाएं कैसे? चलिए आपको इसका जवाब देते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको एक पारदर्शी बर्फ का टुकड़ा लेना होगा. फिर चाकू के इस्तेमाल से इसे आपको एक लेंस का आकार देना होगा. फिर इसे हाथों से घिस कर एक लेंस की तरह चिकना कर लें.


 ऐसे आपका बर्फ का लेंस बन कर तैयार हो गया. लेंस बनाते वक्त आपको इस बात का ख्याल रखना है कि लेंस जितना बड़ा होगा, आग उतनी तेज लगेगी. इसलिए अगर कभी आपको ऐसा करने की जरूरत पड़े तो केशिश करें की इस काम के लिए बर्फ के बड़े टुकड़े का इस्तेमाल हो. विज्ञान की भाषा में कहें तो अगर आपके बनाए गए लेंस की मोटाई 2 इंच और व्यास 6 इंच हो तो आग और तेजी से लगेगी. 


ये भी पढ़ें: अमेरिकी एयरपोर्ट पर यात्री के बैग को सूंघकर भौंकने लगा कुत्ता, जानिए एयरपोर्ट पर क्या-क्या लेकर जाना मना