क्या भारत वापस आ सकता है कोहिनूर, कई साल से चल रही यह चर्चा अब तक किस नतीजे पर पहुंची?
कोहिनूर हीरे को लेकर भारत में कई बार उसे वापस लाने की चर्चा चल चुकी है. क्या वाकई में भारत वापस आ रहा है कोहिनूर. कहां तक पहुंची इसको लेकर भारत में चल रही यह चर्चाएं. चलिए जानते हैं.
Kohinoor : कोहिनूर हीरे के बारे में लगभग सभी जानते हैं. यह दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और कीमती हीरो में से एक है. इसके इतिहास की बात की जाए तो यह करीब 5 हजार साल पुराना बताया जाता है. यह आंध्र प्रदेश राज्य के गुंटूर जिले मेंगोलकुंडा की खदानों में मिला था. इसके बाद इस पर कई राजाओं का अधिकार हुआ और आखिर में यह अंग्रेजो के पास पहुंच गया. फिलहाल कोहिनूर हीरा ब्रिटिश ताज की शान बढ़ा रहा है. इस बीच कई बार यह खबरें भी आई हैं कि भारतीय सरकार कोहिनूर हीरे को वापस भारत लाने की प्रक्रिया में हैं.
क्या भारत आएगा कोहिनूर हीरा?
कोहिनूर हीरे को लेकर कई बार मीडिया में ऐसी चर्चाएं चल चुकी है कि भारत सरकार कोहिनूर हीरे को वापस लाने की कवायद में हैं. कोहिनूर हीरे को लेकर छपी एक रिपोर्ट में या दावा किया गया था कि केंद्र सरकार कोहिनूर हीरे को लेकर ब्रिटेन से डिप्लोमेटिक तौर पर बातचीत करेगी. इसके साथ ही यह कहा गया था कि नई दिल्ली के अधिकारी ब्रिटेन सरकार से इस मामले पर बातचीत कर रहे हैं. और कॉलोनियल काल के दौरान लूटी गई सभी चीजों को वापस भारत लाने का प्रयास कर रहे हैं. जिन संग्रहालय में यह वस्तुएं रखी गई है भारतीय अधिकारी उनसे इस मामले में बातचीत करेंगे. इसके बाद सरकारी स्तर पर बातचीत की जाएगी.
भारत सरकार ने दिया है जवाब
कोहिनूर हीरे को वापस लाने के लिए चल रही चर्चाओं पर भारतीय सरकार ने भी जवाब दिया है. भारत सरकार की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने इस बारे में कहा कि भारत सरकार समय-समय पर ब्रिटेन सरकार से इस मामले पर बातचीत करती रहती है. सरकार के एक सूत्र के हवाले से एक खबर यह भी आई कि भारतीय सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही कि जिससे कोहिनूर हीरे को भारत वापस लाया जाए.
यह भी पढ़ें: क्या दूसरे धर्म के लोग भी रख सकते हैं रोजा, क्या इसके लिए कहीं से लेनी पड़ती है इजाजत