खुशहाल जिंदगी जीने के लिए हर इंसान को एक पार्टनर की जरूरत होती है. पुरुष हो या महिला हर इंसान को पार्टनर की जरूरत होती है. लेकिन अब सवाल उठता है कि किसे सबसे ज्यादा पार्टनर की जरूरत होती है. एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि पुरुषों को सबसे ज्यादा पार्टनर की जरूरत होती है. इस रिसर्च में कहा गया कि पुरुष अपनी लाइफ पार्टनर के बिना नहीं जी सकते. 


फ्लोरिडा के स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई एक स्टडी बताती है कि कोई पुरुष अगर अपनी महिला पार्टनर को खो देता है तो 1 साल के भीतर उसके मरने की संभावना 70 फ़ीसदी तक बढ़ जाती है. इस रिसर्च में यह बात सामने आई कि जीवनसाथी को खोने का दुख सबसे ज्यादा पुरुषों पर असर डालता है. यह रिसर्च 22 मार्च को पीएलओएस वन पत्रिका में प्रकाशित हुई. 


कम उम्र में पार्टनर को खोना दुखद


एएफपी समाचार एजेंसी ने इस रिसर्च पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसके अनुसार, इस रिसर्च में पाया गया कि जो लोग अपने जीवनसाथी को कम उम्र में खो देते हैं उनके 1 साल के भीतर मरने की आशंका ज्यादा हो जाती है. आंकड़ों के हिसाब से देखें तो शोधकर्ताओं ने पाया कि जो पुरुष कम उम्र में अपने जीवनसाथी को खो देते हैं उन्हें मृत्यु की आशंका 70 फ़ीसदी ज्यादा हो जाती है, जबकि महिलाओं में अपने जीवनसाथी को खो देने के बाद मृत्यु की आशंका 27 फ़ीसदी ज्यादा होती है.


विशेषज्ञों ने क्या कहा


इस रिसर्च के सह निदेशक डॉक्टर डॉन कैर कहते हैं कि सामान्य तौर पर ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जैसे ही आपका कोई करीबी आपसे बिछड़ता है तो उसका प्रभाव आपकी रूटीन पर भी पड़ता है. आप डिप्रेशन में चले जाते हैं, कई बार शराब का सेवन भी करना शुरू कर देते हैं. इसके साथ ही आप हमेशा गुमसुम बैठे रहते हैं और एक्सरसाइज वगैरा में बिल्कुल भाग नहीं लेते. यही वजह है कि अपने पार्टनर से बिछड़ने के बाद लोगों में मृत्यु की संभावना ज्यादा हो जाती है. वहीं जो लोग एक दूसरे से प्रेम करते हैं और हमेशा एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं... वह अपना भविष्य लंबा देखते हैं और एक दूसरे के साथ स्वस्थ जीवन जीने के लिए उसके अनुसार अपनी लाइफ स्टाइल को हेल्दी रखते हैं.


ये भी पढ़ें: फ्लाइट में बिजनेस क्लास की सीटों में ऐसा क्या खास होता है कि उसके लिए लोग इतने ज्यादा पैसे देते हैं