क्या किसी जानवर का खून पिया जा सकता है? जानें ये कितना खतरनाक
इंसानों और जानवरों को जीने के लिए खून की जरूरत होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई जगहों पर लोग जानवरों के खून का सेवन करते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि ये इंसानों के लिए कितना खतरनाक है.
धरती पर मौजूद इंसानों और जानवरों को जीवन के लिए खून की जरूरत होती है. ऑक्सीजन और खून के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ जगहों पर जनजातीय और लोग जानवरों का खून पीते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि किसी भी जानवर का खून पीना कितना खतरनाक होता है.
जानवरों का खून
इंसानों के साथ-साथ जीवन के लिए जानवरों में भी खून होना जरूरी होता है. हालांकि लाल खून के साथ कई जानवरों में खून का रंग भी अलग-अलग होता है. कुछ जानवरों में हार, बैंगनी और पीला खून भी होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई जगहों पर इंसान द्वारा जानवरों का खून भी पीया जाता है. लेकिन अब सवाल ये है कि इंसान किन जानवरों का खून पीना पसंद करता है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
सांप का खून
दुनिया के कई देशों में लोग सांप का खून पीते हैं. चीन, वियतनाम, हॉन्गकॉन्ग और इंडोनेशिया जैसे कई देशों में स्नेक वाइन बेहद मशहूर है. चीनी लोगों का मानना है कि सांप के ब्लड में ऐसी प्रॉपर्टीज होती हैं, जो यौन शक्ति बढ़ाती हैं. इसके अलावा सांप का खून स्किन (त्वचा) के लिए भी अच्छा होता है और जवान रखने में मदद करता है. सांप से त्वचा रोग के इलाज का इतिहास तो सदियों पुराना है.
बता दें कि इसका पहला जिक्र 100 ईसा पूर्व में मिलता है. इसके अलावा इंडोनेशिया में स्किन की गंभीर बीमारियों के इलाज सांप की त्वचा के लेप से किया जाता है. यहां सेना की डाइट में सांप का खून शामिल है. इंडोनेशिया के सैनिकों को सांप का खून और मांस परोसा जाता है.
साउथ अफ्रीका
बता दें कि साउथ अफ्रीका के केन्या में मसाई जनजाति के लोग पालतू गायों का खून पीते हैं. जी हां, इस जनजाति में गाय का खून पीने की परंपरा है. उनका मानना है कि खून उन्हें कई बीमारियों से बचाता है. इसके अलावा गाय का खून इन्हें कई नशों से दूर रखता है. हालांकि ये लोग खून पीने के लिए गाय को मारते नहीं है, जबकि उनके शरीर में छेद करके खून निकालते हैं और सेवन करते हैं.
इसके अलावा बेल्जियम के Zwevezele में बनी कंपनी Veos का स्पेशलाइज़ेशन एनिमल प्रोटीन प्रोडक्ट सप्लाई करने में है. ये जानवरों के खून और कोलेजन को हाई क्वॉलिटी प्रोटीन पाउडर में तब्दील करते हैं, जो इंसानों और जानवरों के खाने में इस्तेमाल किया जाता है. अब तक ये कंपनी ज़मीन के नीचे से पानी निकालकर अपने काम में इस्तेमाल करती थी, लेकिन अब इसने एक अलग ही विकल्प ढूंढ निकाला है.
जानवरों का खून पीना
हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया कि कई देशों में जानवरों के खून पीने की परंपरा है. लेकिन इंसान सभी तरह के जानवरों का खून नहीं पी सकता है, ये जानलेवा हो सकता है. उन्होंने कहा कि विटामिन या पोषण तत्व पाने की लालच में जानवरों का खून पीना गलत है और इसका इंसानी शरीर पर बुरा असर पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: कड़कनाथ मुर्गे के खून का रंग क्यों होता है काला? जानें इसके पीछे का कारण