Medicine: कभी-कभार जब कोई बीमारी हो जाती है या किसी दुर्घटना में घायल हो जाते हैं, तो ऐसे वक्त लार दवाइयां (Medicine) ही जीवन बचाने का काम करती हैं. ये हमारी जिंदगी का एक बहुत अहम हिस्सा हैं. दवाइयों को निर्धारित मानकों पर तैयार किया जाता है. कई तरह की शारीरिक और मानसिक बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए दवाइयां ही मदद करती हैं. 


दवाई के मामले में रहना चाहिए सतर्क


दवाइयां खरीदते और इस्तेमाल में लेते समय हमें कई बातों का ख्याल रखना होता है. लोग दवाइयों की एक्सपायरी डेट को लेकर काफी गंभीर रहते हैं और यह सही भी है. अगर कोई दवाई एक्सपायर हो चुकी है तो हम फिर उसको नहीं खाते हैं. लोगों का मानना है की एक्सपायर हो जाने के बाद दवाई रिएक्शन कर सकती है या फिर वह जहर का काम भी कर सकती है. ऐसे में एक्सपायर दवाई खाना जान पर भी बन सकता है. लेकिन क्या इस बात में कुछ सच्चाई है? आइए जानते हैं...


क्या एक्सपायरी डेट के बाद जहर बन जाती है दवाई?


मान लीजिए अगर कोई दवाई 31 मार्च को एक्सपायर हो गई है, तो उसे 1 अप्रैल या उसके बाद खा सकते हैं या नहीं, इसका बहुत सीधा सा जवाब है. सबसे पहली बात तो यह है कि एक्सपायरी डेट निकल जाने के तुरंत बाद दवाइयां जहर नहीं बनती हैं. दुनिया की सभी दवा कंपनी अपनी दवाइयों पर जो एक्सपायरी डेट डालती हैं, उसका मतलब यह होता है कि एक्सपायरी डेट के बाद उस दवा की सुरक्षा और प्रभाव को लेकर कंपनी की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी. उस तारीख के बाद कंपनी की गारंटी खत्म हो जाती है.


एक्सपायर दवा खा लें तो क्या करें?


अब अगर बात करें कि एक्सपायर हो चुकी दवाइयों को खाया जा सकता है या नहीं? तो इसपर यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन सलाह देता है कि एक्सपायर हो चुकी दवाइयों को कभी नहीं खाना चाहिए. इसमें बहुत ज्यादा रिस्क हो सकता है. दवाइयों के मामले में हम सभी को बहुत सतर्क रहना चाहिए. अगर आप गलती से एक्सपायर हो चुकी दवाई खा लेते हैं तो इसे गंभीरता से लें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. घर में रखी दवाइयों को छोटे और नासमझ बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए.


यह भी पढ़ें - लिवर, किडनी... शरीर के अंगों के नाम हिंदी में जानकर आप भी कहेंगे- ये तो बड़ा मुश्किल है