सड़क पर गाड़ी चलाने को लेकर कई नियम हैं. वहीं अगर कोई व्यक्ति इन नियमों को तोड़ता है, तो यातायात पुलिस द्वारा उसका चालान किया जाता है. वहीं कई लोगों को लगता है कि अगर दिन में एक बार चालान कटता है, फिर उनका दोबारा चालान नहीं कटेगा. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर किसी व्यक्ति का एक दिन में कितनी बार चालान कट सकता है.
गाड़ी चलाने को लेकर नियम
सड़क पर गाड़ी हर कोई चलाता है. लेकिन हर किसी को यातायात से जुड़ा पूरा नियम नहीं पता होता है, कई बार सड़क पर गाड़ी चलाने के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर उस व्यक्ति का यातायात पुलिस द्वारा चालान भी काटा जाता है. हालांकि आपने कई बार सुना होगा कि चालान कटने के बाद इंसान पूरे दिन मजे से घूम सकता है और उसका दोबारा चालान नहीं कटता है. लेकिन क्या ये सच है? आज हम आपको इससे जुड़ा फैक्ट बताएंगे.
कितनी बार कट सकता है चालान
अब सवाल ये है कि एक दिन में किसी भी बाइक और कार का कितनी बार चालान कट सकता है? बता दें कि किसी भी कार/बाइक का एक दिन में एक बार के अलावा भी बार-बार चालान कट सकता है. जानिए किन मामलों में एक दिन में एक चालाना वाली बात फिट होती है और किन मामलों में आपका एक से ज्यादा बार चालान कट सकता है.
बता दें कि ये कहना गलत होगा कि दिन में एक बार चालान होने के बाद दूसरी बार आपका चालान नहीं हो सकता है. हालांकि कुछ मामलें में आपका दिन में एक बार चालान होने पर दोबारा चालान नहीं होता है. लेकिन ऐसा हर मामले में नहीं होता है. उदाहरण के लिए जैसे एक दिन में एक बार जिस नियम का उल्लंघन करने पर आपका चालान कट गया है, तो दोबारा वो नियम तोड़ने पर आपका चालान नहीं होता है. लेकिन अगर आप कोई और नियम तोड़ते हैं, या सड़कों पर बार-बार नियमों का उल्लघंन करते हैं, तो आपका दिन में एक नहीं कई बार चालान हो सकता है.
कब नहीं होता दोबारा चालान
बता दें कि बिना हेलमेट के बाइक, स्कूटर आदि पर चलना ये एक ऐसा मामला है कि जिसमें अगर आप एक बार घर से निकल गए हैं, तो इस गलती को सुधारा नहीं जा सकता है. ऐसे में पुलिस एक बार चालान काटने के बाद आपको पूरा दिन के लिए छोड़ सकती है. लेकिन इसके अलावा आप कोई नियम तोड़ते हैं, तो आपका चालान काटा जा सकता है..
ई-चालान
जानकारी के मुताबिक ओवरस्पीडिंग, रेड लाइट क्रॉस आदि जैसे चालान आप जितनी बार नियम तोड़ेंगे या जितनी बार सड़क पर लगे कैमरे की नजर में आओगे, आपका उतनी बार चालान कटेगा. इसमें ये नहीं होता है कि एक बार चालान कट गया है तो दूसरी बार चालान नहीं कट सकता है. ये नियम ऐसे होते हैं, जिन्हें आप एक बार तोड़ने की गलती करने के बाद दोबारा सुधार सकते हैं. ऐसे में अगर बार-बार यही गतली दोहराएंगे तो एक दिन में कई बार चालान कट सकता है.
ये भी पढ़ें: क्या मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद बन सकते हैं हिंदू, क्या है इसका प्रोसेस?