क्या अनमैरिड कपल होटल में कमरा बुक कर सकते हैं? पहले पढ़ लीजिए क्या है नियम
अगर आप अनमैरिड कपल हैं और आपको कोई होटल वाला कमरा खाली होने पर भी सिर्फ इसलिए नहीं दे रहा कि आप अनमैरिड कपल हैं तो ये गुनाह है.
![क्या अनमैरिड कपल होटल में कमरा बुक कर सकते हैं? पहले पढ़ लीजिए क्या है नियम Can unmarried couples book a hotel room First read what is the rule क्या अनमैरिड कपल होटल में कमरा बुक कर सकते हैं? पहले पढ़ लीजिए क्या है नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/0f4d0d1a051392e10a8cb49eb9276fe31688127464396617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आपने अक्सर देखा होगा कि कई बार अनमैरिड कपल अगर होटल में कमरा बुक कराते हैं तो उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. दरअसल, छोटे शहरों में अगर किसी अनमैरिड कपल को क्वालिटी टाइम स्पेंड करना हो तो उन्हें सौ बार सोचना पड़ता है क्योंकि वहां दिल्ली, मुंबई जैसी सुविधाएं नहीं होती. वहीं छोटे शहरों में अगर कोई अनमैरिड कपल एक साथ होटल में दिख जाता है तो पुलिस भी उन्हें परेशान करती है. इसलिए आज हम आपको अनमैरिड कपल के अधिकारों के बारे में बताएंगे और इसके साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि अनमैरिड कपल कैसे किसी होटल में कमरा बुक करा सकता है.
क्या हैं अनमैरिड कपल के अधिकार
अगर आप अनमैरिड कपल हैं और आपको कोई होटल वाला कमरा खाली होने पर भी सिर्फ इसलिए नहीं दे रहा कि आप अनमैरिड कपल हैं तो ये गुनाह है. होटल वाले का ये करना आपके मौलिक अधिकारों का हनन है. दरअसल, कानून के मुताबिक, कोई होटल भारत में किसी भी अनमैरिड कपल को कमरा देने से मना नहीं कर सकता है. लेकिन इसके साथ एक शर्त है. ये शर्त है कि होटल बुक करने वाला अनमैरिड कपल बालिग यानी 18 वर्ष की आयु से अधिक होना चाहिए.
पुलिस के रोल को समझिए
अगर कोई अनमैरिड कपल 18 वर्ष का या फिर उससे ज्यादा का है और वो होटल में एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं तो पुलिस उन्हें परेशान या गिरफ्तार नहीं कर सकती है. अगर कभी आपके साथ ऐसा होता है और आपको पुलिस ऐसे में परेशान करती है या आपके घर वालों का नंबर मांगती है तो ऐसी स्थिति में आपको परेशान नहीं होना है और घर वालों का नंबर देने से साफ मना कर देना है. अगर आप और आपका पार्टनर 18 वर्ष की आयु से ज्यादा का है तो आपको हक है कि आप अपनी मर्जी से होटल में क्वालिटी टाइम बिता सकें.
ये भी पढ़ें: मेट्रो में तो दो बोतल...लेकिन ट्रेन, प्लेन और कार में कितनी शराब ले जा सकते हैं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)