14 साल पहले आई थी दुनिया में ये बीमारी, अब खतरनाक तरीके से फैलने लगी है
अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में इस बीमारी से सबसे ज्यादा लोग न्यूयॉर्क में संक्रमित हुए थे.
कोरोना महामारी के बाद इंसान हर उस तरह की बीमारी से डरते हैं जो तेजी से फैलती हो. अब इसी तरह की एक बीमारी फिर से इंसानों के बीच तेजी से फैलने लगी हो जो 14 साल पहले ही दुनिया में पनपी थी. इस बीमारी का नाम है कैंडिडा ऑरिस. ये बीमारी इन दिनों दुनिया के कई हिस्सों में पाई जा रही है. जितने भी लोग इस बीमारी से संक्रमित हो रहे हैं उनमें 30 से 60 फीसदी लोगों की मौत हो जा रही है.
पहली बार कहां मिली ये बीमारी?
पहली बार ये बीमारी साल 2016 में पकड़ में आई. हालांकि, इसकी मौजूदगी दुनिया में साल 2013 से ही थी. दरअसल, साल 2016 में न्यूयॉर्क के एक हॉस्पिटल में अचानक से कुछ ऐसे मरीज आने लगे जिनकी बीमारी के बारे में किसी को पता ही नहीं था. ये एक तरह का फंगल इंफेक्शन था, जो लोगों को तेजी से बीमार कर रहा था. सबसे बड़ी बात कि इससे लोगों की मौत भी रही थी. वैज्ञानिकों ने जब इस पर शोध किया तो पता चला कि ये एक अलग तरह की बीमारी है और धरती पर साल 2013 से मौजूद है.
कहां मिले इसके सबसे ज्यादा पेशेंट?
इस बीमारी के पेशेंट ऐसे तो पूरी दुनिया में हैं लेकिन सबसे ज्यादा इसके पेशेंट अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हैं. अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में इस बीमारी से सबसे ज्यादा लोग न्यूयॉर्क में संक्रमित हुए थे. वहीं ये बीमारी इस वक्त अमेरिका के 29 राज्यों में है. नेवादा और कैलिफॉर्निया भी इसकी गिरफ्त से नहीं बच पाए हैं.
इस बीमारी के लक्षण क्या हैं?
कैंडिडा ऑरिस बीमारी एक फंगल इंफेक्शन वाली बीमारी है. अगर ये आपको हो जाए तो फिर आपके रक्त संचार और सांस में लेने वाली वाली नलिकाओं में इंफेक्शन हो सकता है. सबसे बड़ी बात की ये बीमारी आपको कई तरह से संक्रमित कर सकती है. जैसे की अगर आपको चोट लगी है और आप इस बीमारी से संक्रमित किसी व्यक्ति के पास जाते हैं तो ये बीमारी चोट के माध्यम से आपके शरीर में प्रवेश कर जाएगी.
ये भी पढ़ें: तेजी से भारत की नागरिकता छोड़ रहे हैं लोग...जानिए जून तक कितने लोगों ने छोड़ा देश