सिर्फ फिल्म फेस्टिवल की वजह से ही नहीं, इन बातों के लिए फेमस है फ्रांस का कांस शहर
Cannes : कांस शहर बेहद खूबसूरत है. जहां हर साल कांस फिल्म फेस्टिवल आयोजित होता है. आज हम आपको फिल्म फेस्टिवल के बारे में नहीं बताने वाले. बल्कि कांस शहर के कुछ टूरिस्ट प्लेसेज के बारे में बताएंगे.
Cannes : कल यानी 25 मई को कांस फिल्म महोत्सव का समापन हुआ है. फ्रांस के शहर कांस में सालाना कांस फिल्म महोत्सव आयोजित होता है. इसमें देश दुनिया के तमाम बड़े-बड़े सेलिब्रिटी शिरकत करते हैं. हर साल भारत से भी बहुत से सेलिब्रिटी कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं.
इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल 4 मई से लेकर 25 मई 2024 तक आयोजित हुआ था. आज हम आपको कांस के फिल्म फेस्टिवल के बारे में नहीं बताने वाले. बल्कि हम आपको कांस शहर की और भी चीजों के बारे में बताने वाले हैं. जिनकी वजह से यह शहर फेमस हुआ है. तो चलिए जानते हैं.
टूरिज्म के लिए भी जाना जाता है कांस
फ्रांस का कांस शहर बेहद खूबसूरत है. हर साल यहां लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. इस शहर की ख्याति सिर्फ कांस फिल्म फेस्टिवल की वजह से ही नहीं है. बल्कि यहां के सुंदर नजारा और टूरिज्म की वजह से भी है. आज हम आपको कांस शहर के कुछ ऐसे ही फेमस टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताएंगे. जहां देखने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट का जमावड़ा लगता है. चलिए आप कांस शहर की कुछ ऐसे ही खूबसूरत टूरिस्ट प्लेसेज के बारे में बताते हैं.
बुलेवार्ड डे ला क्रोइसेट
बुलेवार्ड डे ला क्रोइसेट (Boulevard de la Croisette) यह सड़क फ्रेंच रिवेरा की सबसे खूबसूरत सड़कों में से एक मानी जाती है. यहां पर आपको बहुत से टूरिस्ट घूमते हुए देखने को मिल जाएंगे. यहां शॉपिंग के लिए भी एक से एक बेहतरीन जगहें हैं. तो इसके साथ ही आप यहां और भी बहुत सी एक्टिविटीज में हिस्सा ले सकते हैं. इस सड़क पर आपको बहुत सारे पाम ट्री भी लगे हुए दिखाई देंगे. पूरी दुनिया से लोग यहां घूमने के लिए आते हैं.
एग्लीज़ नोट्रे-डेम डे ल'एस्पेरेंस
एग्लीज़ नोट्रे-डेम डे ल'एस्पेरेंस (Eglise Notre-Dame de l'Espérance) यह एक चर्च है जो कुछ-कुछ हा पेरिस के नोट्रे डेम डी चर्च जैसा है. यह कान्स शहर का सबसे मशहूर चर्च है. कई सदियों पुराने चर्च का इंटीरियर बिहार जबरदस्त है. इसका आर्किटेक्चर देखते ही लोगों का मन मोह लेता है. फोटोग्राफी के शौकीन भी इस चर्च में खूब आते हैं. बता दें कि वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान इस चर्च का इस्तेमाल अस्पताल के तौर पर भी किया गया था.
शानदार बीचेज देखने भी आते हैं टूरिस्ट
कांस शहर ऐतिहासिक चर्च और भव्य शाॅपिंग माॅल्स के अलावा अपने शानदार बीचेज के लिए भी जाना जाता है. यहां के बीच पर आपको दुनिया के अलग-अलग देशों से बहुत से टूरिस्ट घूमते हुए दिख जाएंगे. यहां आप बहुत से वॉटर स्पोर्ट्स में भी हिस्सा ले सकते हैं. इस बीच से आपको शानदार मेडिटरेनियन वाटर का व्यू दिखाई देगा. अगर आपको समुद्र किनारे रहना पसंद है तो आप यहां बीच के पास बने हुए होटल में ठहर भी सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Reservation System: दुनिया के कौन-कौन से देश में है आरक्षण की व्यवस्था? किस आधार पर मिलता है रिजर्वेशन