इंसान पहले आदिमानव था, जिसे रहन-सहन और खान-पीन का तरीका नहीं पता था. हालांकि अब दुनिया आधुनिक हो गई है. आज के समय में लोग रहने का तरीका जान गए हैं. हालांकि अब भी दुनिया के सभी इलाके इतने आधुनिक नहीं हो पाए हैं. यानी दुनिया में कई जगह ऐसी हैं जहां जाकर आप पुराने समय में वापस लौट जाएंगे. इन जगहों पर लोग अब भी पाषाण काल में ही जीवन यापन कर रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इन जगहों के लोग आदमखोर इंसान हैं, जो इंसान को मारकर उसे ही खा जाते हैं. ये लोग शिकार के लिए अब भी तीर-कमान का ही इस्तेमाल करते हैं.
यहां पाए जाते हैं आदमखोर इंसान
दरअसल हम पापुआ न्यू गिनी में रहने वाले कोरोवाई लोगों की बात कर रहे हैं. ये लोग शरीर पर बहुत कम या फिर न के बराबर ही कपड़े पहनते हैं. कोरोवाई लोगों का ये भी मानना है कि खाकुआ नाम का एक राक्षस इंसानी दिमाग पर कब्जा कर सकता है और उन्हें अंदर से खा लेता है, जिसके बाद इंसान डायन बन जाता है. इस वजह से भी ये लोग मानते हैं कि जिस किसी पर भी भूतप्रेत का साया हो उसे मारकर खा जाना चाहिए. ये लोग आम इंसानों को खुद से दूर रखते हैं, यदि इन्हें किसी भी व्यक्ति पर इन्हें संदेह होता है तो उसे मारकर खा जाते हैं.
इंसानी शरीर की इन चीजों को छोड़ देते हैं कोरोवाई
ये जनजाती इंसानी शरीर के मांस की तुलना जंगली सुअर या एमू के स्वाद से करते हैं. कोवोवाई लोग इंसान के बाल, नाखून और लिंग को छोड़कर उसके शरीर के सभी हिस्से खा जाते हैं. ये लोग जिन्हें भी खाखुआ मानते हैं उन्हें भी मारकर खा जाते हैं. ऐसे में इस जनजाति के 13 साल से कम उम्र के बच्चो को इंसानी मांस नहीं खिलाया जाता. जनजाति के लोगों का मानना है कि बच्चे इससे प्रभावित हो सकते हैं.
महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित
बता दें ऑस्ट्रेलिया के उत्तर में स्थित पपुआ न्यू गिनी रहने के लिए दुनिया की सबसे बदतर जगहों में शामिल है. यहां के लोगों को काफी खुंखार माना जाता है. यहां पर महिलाओं की भी स्थिति काफी बुरी है. यहां महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा और बलात्कार जैसी घटनाएं बेहद आम हैं. वहीं किसी व्यक्ति पर यहां आरोप सिद्ध भी हो जाता है तो गिने-चुने लोगों को ही सजा मिल पाती है.
यह भी पढ़ें: चांद पर जिसने भी प्लॉट खरीदा है, क्या वह वहां मकान बनवा सकता है, साइंस के हिसाब से यह कितना पॉसिबल?