Rolls Royce: जब भी दुनिया में लग्ज़री गाड़ियों की बात निकलती है तो उसमें Rolls Royce का नाम टॉप पर रहता है. ये गाड़ी वो सपना है जिसे कोई व्यक्ति खरीद पाए या ना पाए लेकिन देखता हर कोई है. इसे अब कार की लोकप्रियता कहा जाए या फिर इसकी आम लोगों से दूरी, लेकिन कहा जाता है कि इस कार को हर कोई खरीद नहीं सकता. दावा ये भी किया जाता है कि यदि इस कार को ख़रीदने के लिए किसी व्यक्ति ने पैसे जुटा भी लिए तो ज़रूरी नहीं है कि वो इसे ख़रीद सके, जिसके पीछे कंपनी की पॉलिसी है. तो चलिए आज जानते हैं कि क्या रोल्स रॉयल ख़रीदने के लिए भी कोई नियम या शर्तें हैं.


मोटे पैसे देने के बाद भी इस स्थिति में नहीं ख़रीद सकते रोल्स रॉयस?


दरअसल कहा जाता है कि रोल्स रॉयल गाड़ी ख़रीदने के लिए कई नियम और शर्तें होती हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर ये दावा किया जाता रहा है कि रोल्स रॉयल कंपनी जिसे भी अपनी कार बेचती है पहले उसका बैकग्राउंड चैन करती है, लेकिन ऐसा नहीं है. रोल्स रॉयल शोरूम के मैनेजर्स द्वारा इस बात को नकारा जाता रहा है.   


उनका कहना है कि कंपनी को इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि रोल्स रॉयल ख़रीदने वालों का बैकग्राउंड क्या है. उनके पास यदि आपके पास रोल्स रॉयल ख़रीदने के पैसे हैं तो आप इसे ख़रीद सकते हैं. रोल्स रॉयल ख़रीदने का प्रोसेस बिल्कुल उसी तरह होता है जैसा किसी दूसरी कार को ख़रीदने का होता है. अंतर होता है तो वो सिर्फ़ पैसों का.


मिथक ये भी


रोल्स रॉयल से जुड़े कई मिथकों में कुछ मिथक ऐसे भी हैं कि इस कार को ख़रीदने के लिए लोगों को अपने ड्राइवर की डिटेल भी शेयर करनी पड़ती है. कहा जाता है कि जो व्यक्ति इतनी मंहगी कार ख़रीदेगा वो इसे चलाएगा नहीं. तो बता दें कि ऐसा नहीं है. ये बात भी एक मिथक ही है बिल्कुल उसी तरह जिस तरह कार ख़रीदने वाले का बैकग्राउंड चैन करने की बात.


यह भी पढ़ें: कहां है ये स्लीपिंग लेडी माउंटेन, जिसे ऊपर से देखने पर लगता है कि कोई लड़की पहाड़ पर सो रही है?