कार और बाइक तो ठीक है, लेकिन क्या होती है एक प्लेन की माइलेज? इतने का लगता है तेल
कार और बाइक में माइलेज होता है, लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या प्लेन में भी माइलेज होता है? चलिए इस सवाल का जवाब जान लेते हैं.
![कार और बाइक तो ठीक है, लेकिन क्या होती है एक प्लेन की माइलेज? इतने का लगता है तेल Car and bike are fine but what is the mileage of a plane Oil costs this much कार और बाइक तो ठीक है, लेकिन क्या होती है एक प्लेन की माइलेज? इतने का लगता है तेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/07/913153a516c19e12920e77bbb0344bd01733563856603742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जब हम कार और बाइक के माइलेज की बात करते हैं, तो हम ये पता लगाते हैं कि कार या फिर बाइक एक लीटर पेट्रोल में कितने किलोमीटर तक चलती है? लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक प्लेन (विमान) की माइलेज कैसी होती है? क्या एक प्लेन भी कार या बाइक की तरह ईंधन खर्च करता है और इसकी माइलेज कैसी होती है? यह सवाल कई लोगों के मन में आता है, खासकर तब जब वो प्लेन से कहीं जा रहे होते हैं और उनका प्लेन के ईंधन की खपत के बारे में जानने का मन होता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि किसी प्लेन की माइलेज कितनी होती है और उसमें कितने तेल की खपत होती है.
यह भी पढ़ें: 2025 में वीकेंड पर आ रहे हैं ये त्योहार और खास दिन, यानी नहीं मिलेगी कोई छुट्टी
कितनी होती है एक प्लेन की माइलेज?
प्लेन की माइलेज को "फ्यूल एफिशिएंसी" (ईंधन दक्षता) के रूप में समझा जा सकता है. यह ये बताता है कि एक विमान कितने किलोमीटर की यात्रा करता है, इसके लिए कितने लीटर ईंधन की जरुरत होती है. हालांकि, प्लेन का माइलेज कार के माइलेज से काफी अलग होता है, क्योंकि प्लेन बहुत ज्यादा वजन लेकर उड़ते हैं और उसके लिए इंजन की शक्ति और ईंधन की खपत ज्यादा होती है. आमतौर पर, एक कमर्शियल एयरलाइन प्लेन (जैसे Boeing 737 या Airbus A320) की ईंधन खपत 3 से 4 लीटर प्रति किमी के बीच होती है. इसका मतलब यह है कि विमान एक किमी उड़ने के लिए 3 से 4 लीटर ईंधन खर्च करता है. यह किसी कार के माइलेज से काफी ज्यादा है, क्योंकि एक सामान्य कार लगभग 15 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर ईंधन की खपत करती है.
यह भी पढ़ें: कंपनियों के अलावा क्या सरकार भी करती है आपके बिजली बिल से कमाई? जान लीजिए जवाब
कितना खर्च होता है ईंधन?
विमान ईंधन (Fly Fuel) की कीमत समय और स्थान के हिसाब से बदलती रहती है, लेकिन आमतौर पर 1 लीटर विमान ईंधन की कीमत लगभग 60 से 80 रुपये के बीच होती है. अगर एक विमान को एक घंटे की उड़ान में लगभग 5000 से 6000 लीटर ईंधन की जरुरत होती है, तो अनुमानित ईंधन का खर्च 3 लाख रुपये तक हो सकता है, ये इस बात पर निर्भर करता है कि विमान किस तरह का है और उसने कितनी दूरी पर उड़ान भरी है.
जैसे कि एक Boeing 737 के लिए लगभग 2500-3000 लीटर ईंधन प्रति घंटे की उड़ान में खर्च होता है, जबकि बड़े विमान जैसे Boeing 747 के लिए यह संख्या 10,000 लीटर तक पहुंच सकती है.
यह भी पढ़ें: राज्य सभा सांसद की सैलरी ज्यादा होती है या लोकसभा सांसद की, जानें दोनों में कितना अंतर?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)