अगर दिन में एक बार चालान कट जाए तो पूरे दिन चालान नहीं कट सकता. ये फैक्ट कई लोगों को शेयर करते सुना होगा और हो सकता है आप भी कई लोगों को बताते हों कि अगर दिन में एक बार चालान कट जाए तो पुलिस वाले फिर से चालान नहीं कर सकते. लेकिन, क्या आप जानते हैं ये बात पूरी नहीं, आधी ही सच है.  हकीकत ये है कि किसी भी गाड़ी चालक का एक बार नहीं, बल्कि दिन में कई बार चालान कट सकता है. हालांकि, इसे लेकर कुछ प्रतिबंध और नियम हैं. 


ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है और ऐसा क्या कहा जाता है कि दिन में एक बार चालान हो जाए तो पूरे दिन में एक बार भी चालान हो सकता है. तो जानते हैं चालान कटने की कहानी और जानते हैं कि आखिर कब-कब एक दिन एक चालान वाली बात फिट बैठती है. 


क्या कहता है नियम?


अगर एक दिन में एक चालान के नियमों की बात करें तो ये कुछ परिस्थितियों में ठीक है. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुछ नियमों को तोड़ने पर सिर्फ दिन में एक ही चालान हो सकता है. इस स्थिति में भी यह जरूरी है कि सेम नियम उल्लंघन पर ही चालान नहीं हो सकता है. जैसे मान लीजिए आपने कोई नियम उल्लंघन किया और कुछ देर बाद उसी नियम का फिर से उल्लंघन करते हैं तो चालान नहीं होगा. लेकिन, ये सभी नियमों के लिए नहीं है और कुछ ही नियमों के उल्लंघन पर ऐसा होता है. 


मगर कई ऐसे नियम हैं, अगर आप उनका उल्लंघन करते हैं तो आपका फिर से चालान हो सकता है. इन नियमों के उल्लंघन पर दिन में कई बार चालान हो सकता है. इसलिए ऐसा कहना गलत होगा कि अगर किसी का एक बार चालान हो जाए तो फिर उसका चालान नहीं हो सकता. यह अलग अलग नियमों और उनके उल्लंघन पर निर्भर करता है कि उनका दिन में फिर से चालान हो सकता है या नहीं. 


उदाहरण से समझें...


जैसे दिल्ली में जब ऑड ईवन का नियम आया था तो नियम तोड़ने पर चालान होता था. इस स्थिति में एक दिन में एक बार चालान हो गया तो फिर से कोई चालान नहीं होता था. जैसे अगर कोई हेलमेट नहीं पहनकर गाड़ी चला रहा है तो उसका एक ही बार चालान होगा. दरअसल, इन चालान में सुधार की उम्मीद नहीं होती. लेकिन, कई नियम ऐसे हैं, जिन्हें एक बार की गलती के बाद तुरंत सुधारा जा सकता है, इस तरह के नियमों में दिन में कई बार भी चालान हो सकता है.


इसका उदाहरण है ओवर स्पीड. अगर किसी का ओवर स्पीड या रेड लाइट का चालान होता है तो वो फिर भी हो सकता है. दरअसल, इसमें चालक के पास गलती सुधारने का मौका होता है और वो सुधार कर सकता है. इस स्थिति में एक दिन में कई बार भी चालान हो सकता है. इसलिए अगर ओवर स्पीडिंग में चालान हो तो गलती को तुरंत सुधार लें और अगले चालान से बचे रहें. 


ये भी पढ़ें- कैलाश मानसरोवर के लिए अब नहीं जाना होगा चीन, भारत में कैसे कर पाएंगे दर्शन?