कार में चाबी छूट जाना बहुत आम बात है, अक्सर आपने सुना होगा कि लोग कार में चाबी भूल गए और कार को लॉक कर दिया. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या ये आती है कि अब कार को फिर से कैसे खोला जाए. अगर आपके साथ कभी ऐसा हो जाए तो आप इन तरीकों से अपने कार की चाबी बड़े आराम से निकाल सकते हैं, खास तौर से स्केल वाला तरीका सबसे आसान है. चलिए आपको बताते हैं उन तमाम तरीकों के बारे में जिनकी मदद से आप अपनी कार की चाबी लॉक गाड़ी के अंदर से बड़े आराम से निकाल लेंगे.


स्केल से कैसे खुल सकता है गेट


अगर आपकी कार पुराने मॉडल की है और गलती से आपकी चाबी उसमें छूट गई है तो आप बड़ी आसानी से स्टेशनरी के लिए इस्तेमाल होने वाली स्केल से कार का गेट खोल सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले कार के दरवाजे की ग्लास रिप को हटा लेना होगा और फिर स्केल को अंदर डालकर हैंडल नॉब को धक्का देना होगा. ऐसा करते ही दरवाजे में लगा नॉब अपने आप ऊपर आ जाएगा और गेट खुल जाएगा.


हैंगर से कैसे खुलेगा कार का गेट


अगर आपके पास स्केल नहीं है तो कोई बात नहीं आप अपनी कार का गेट कपडे़ टांगने वाले हैंगर से भी खोल सकते हैं. इसके लिए बस आपको करना ये होगा कि हैंगर के तार को एक किनारे से मोड़ लेना होगा और दरवाजे की रबड़ के बीच में उसे डाल देना होगा. इसके बाद आपको उस हुक के जरि‍ए लॉकिंग सि‍स्‍टम तक पहुंचना होगा और उसे आसानी से खोल देना होगा.


लोहे की रॉड और पेंचकस कैसे खोलें गेट


ये कुछ सबसे लोकप्रिय और आसान तरीकों में से एक है. इस तरीके से आप अपनी कार का गेट बहुत आराम से खोल सकते हैं. बस इसके लिए आपको पेंचकस के सहारे गेट को खींचना होगा और इसमें रॉड डालने की जगह बना लेनी होगी. अब रॉड के जरिए नॉब को ऊपर खींच लेना होगा. 


शू लेस से कैसे खोलें कार का गेट


ये तरीका तब आजमाएं जब आपके पास ऊपर बताए गए औजारों में से कुछ ना हों. आपको जूते के लेस से कार का गेट खोलने के लिए एक फंदानुमा गोल नॉट बनाकर अपने दोनों हाथों में एक-एक सिरा पकड़ लेना होगा. इसके बाद लेस को सीधा करके दोनों सिरों को बाहर रखते हुए बीच वाला हिस्सा कार डोर के साइड से अंदर डालना होगा और लॉक में फंदे को फंसा देना होगा. इसके बाद दोनों हाथों से लेस खींचकर टाइट करके ऊपर खींच लेना होगा. जैसे ही आप ये करेंगे इससे आपके कार का लॉक खुल जाएगा.


ये भी पढ़ें: सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज होने के अलावा चेनाब पुल में और क्या खास है? यहां पढ़िए