Car Parking Tips: बेशक कार चलाते समय सतर्कता बेहद जरूरी है. लेकिन कार को पार्क करते समय भी आपको सतर्क रहने की और सावधानी बरतने की जरूरत है. अब आप सोच रहे होंगे कि पार्क करने में कैसी सतर्कता...? दरअसल, ज्यादातर लोगों को लगता है कि गाड़ी को पार्क करते समय सिर्फ हैंडब्रेक खींचना काफी होता है. लेकिन क्या ऐसा करना ठीक है या फिर गाड़ी को गियर में डालकर पार्क करनी चाहिए?
गलत पार्किंग से हो सकता है नुकसान
कई लोगों को यह मालूम नहीं है कि कार को पार्किग में लगाते समय उन्हें कार को न्यूट्रल में रखना चाहिए, गियर में रखना चाहिए या फिर हैंडब्रेक लगाना चाहिए. जानकारी के अभाव में लोग बार-बार गलती करते रहते हैं. कई बार तो दालान वाले इलाकों में गलत पार्किंग की वजह से कार नीचे भी लुढ़क जाती है, जिससे जान-माल का भी नुकसान हो जाता है. ऐसे में आइए जान लेते हैं कि कार को पार्क करने का सही तरीका क्या है.
कौन-से गियर में करें पार्क?
कोशिश करें कि कार को किसी समतल जगह पर ही पार्क किया जाए. क्योंकि ऐसा करने पर कार के लुढ़कने का डर नहीं रहता है. फिर भी अगर गियर लगा रहे हैं तो हमेशा पहले गियर (First Gear) पर लगा कर रखें. हालांकि, रिवर्स गियर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. बस ध्यान रखें कि गाड़ी को बड़े गियर (Higher Gear) पर न रखें, क्योंकि उसमें वह आसानी से लुढ़क जाती है.
हैंडब्रेक करें इस्तेमाल
पार्किंग करते वक्त कार को फर्स्ट या रियर गियर में डालने के बाद हैंडब्रेक भी इस्तेमाल करने से सेफ्टी दोगुना बढ़ जाती है. अगर आपने ये सावधानी बरती तो चाहे आपकी कार ढलान पर ही क्यों न खड़ी क्यों न हो, वो लुढ़केगी नहीं. हैंडब्रेक पहियों को एकदम लॉक कर देता है, जिससे डबल सेफ्टी मिल जाती है. हालांकि, कार को लंबे समय तक पार्किंग में लगाते समय आपको हैंडब्रेक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
फ्रंट व्हील को घुमा कर रखें
कई देशों में कार के फ्रंट व्हील को तिरछा करके पार्क करने की सलाह दी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर कार लुढ़कती भी है तो वह सीधी नीचे न जाकर, वहीं पर घूम जायेगी.