Snow Desert : इस दुनिया में कई मशहूर रेगिस्तान हैं. अपने देश भारत के थार मरुस्थल और अफ्रीका महाद्वीप के सहारा मरुस्थल दुनिया भर के फेमस हैं. लेकिन क्या आपने किसी ऐसे रेगिस्तान के बारे में सुना है, जहां बर्फबारी होती हो? बर्फबारी तक बात खत्म नहीं हो जाती है, बल्कि यह दुनिया का सबसे छोटा रेगिस्तान भी है. इस रेगिस्तान की एक खास बात यह भी है कि यह इतने छोटा है कि आप इसे कुछ कदम चलकर पार कर सकते हैं. चलिए छोटा रेगिस्तान सुनकर तो अजीब नहीं लगता है, लेकिन बर्फबारी वाला रेगिस्तान जरूर चौंका देता है. हालांकि, यह बात बिलकुल सच है. आइए इस खबर में इस अनोखे रेगिस्तान के बारे में जानते हैं.
कहां पर है यह रेगिस्तान?
जिस रेगिस्तान की हम बात कर रहे हैं वो कनाडा के युकोन में स्थित है. इस रेगिस्तान का नाम कारक्रॉस डेजर्ट है. आपने देखा होगा कि रेगिस्तान में काफी दूर तक रेत दिखती है, लेकिन कारक्रॉस डेजर्ट सिर्फ एक वर्गमील क्षेत्र में फैला हुआ है. यहां पर चलने पर थकान नहीं होती है और न ही इसे पार करने के लिए ज्यादा सोचना पड़ता है. बस चल पड़ो और रेगिस्तान कब पार हो जायेगा पता भी नहीं चलेगा?
कारक्रॉस डेजर्ट में बर्फ क्यों पड़ती है?
कारक्रॉस डेजर्ट का नाम एक गांव के नाम पर रखा गया है. कहा जाता है कि करीब 4500 साल पहले इस गांव में लोग रहा करते थे. यहां लोगों की काफी चहल-पहल रहती थी. हालांकि इस जगह पर लोग अब भी रहते हैं. कारक्रॉस डेजर्ट बेहद ऊंचाई पर है. इस वजह से दूसरे रेगिस्तानों की तुलना में इसका तापमान बेहद कम रहता है. यहां पर जब सर्दी पड़ती है तो यहां जमकर बर्फबारी भी पड़ती है. यही वजह है कि भारी संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं.
यह भी पढ़ें - सोने के खजाने से भरा है ये पहाड़! लेकिन वहां गए तो...वापस नहीं आ पाओगे